एक्सप्लोरर
किसी दूसरे शहर में मौत होने पर घर कैसे लाएं शव, जानें ट्रेन में कैसे मिलेगी बुकिंग?
ट्रेन से शव को एक शहर से दूसरे शहर लाने के लिए परिजनों को रेलवे स्टेशन जाकर स्टेशन प्रबंधक को लिखित में आवेदन देना होगा. इसके साथ ही शव के साथ एक अटेंडेंट का होना भी जरूरी होगा.
किसी दूसरे शहर में मौत होने पर घर कैसे लाएं शव, जानें ट्रेन में कैसे मिलेगी बुकिंग?
1/6

किसी व्यक्ति की दुनिया से चले जाने के बाद उसका मृत शरीर उसके परिवार जनों के लिए उस इंसान से जुड़ी आखिरी जिम्मेदारी होती है. लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि कोई इंसान और कहीं रहता है. अगर उसकी वहां मृत्यु हो जाए और उसका परिवार किसी दूसरे शहर में रहता है.
2/6

तो उस दूसरे शहर से किसी अन्य शहर मृत शरीर को लाना एक बड़ी जद्दोजहद का काम होता है. इसके लिए अगर एंबुलेंस की बात की जाए तो वह काफी खर्चीली होती है. ऐसे में लोग सोचते हैं की ट्रेन से मृत शरीर को एक शहर से दूसरे शहर लाया जाए.
Published at : 03 Jan 2024 02:56 PM (IST)
और देखें























