एक्सप्लोरर
एक्टिव इनकम से कितनी अलग होती है पैसिव इनकम, क्या है इसे हासिल करने के टॉप-5 तरीके?
Active Income Vs Passive Income:एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम में क्या फर्क होता है? जान लीजिए कौन से हैं वह पांच तरीके जिनसे बिना मेहनत के भी लगातार कमाई की जा सकती है?
आजकल लोग सिर्फ सैलरी पर निर्भर नहीं रहना चाहते. फाइनेंशियल सेफ्टी के लिए अब हर कोई पैसिव इनकम के रास्ते तलाश रहा है. लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता होता आखिर एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम में फर्क क्या होता है.
1/6

एक्टिव इनकम वह होती है. जो आप अपने काम या बिजनेस से सीधे मेहनत करके कमाते हैं. जबकि पैसिव इनकम में एक बार मेहनत करने के बाद भी लगातार पैसा आता रहता है. पैसिव इनकम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको फ्रीडम मिलती है.
2/6

यानी आपका पैसा खुद आपके लिए काम करता है. एक्टिव इनकम में आपकी कमाई समय और मेहनत पर निर्भर होती है. लेकिन पैसिव इनकम में ऐसा नहीं होता. आप सोते हुए भी कमा सकते हैं. अब सवाल यह है कि पैसिव इनकम कैसे बनाई जाए.
Published at : 08 Nov 2025 10:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























