एक्सप्लोरर
फास्टैग KYV के लिए अब नहीं अपलोड करनी होगी कार की साइड फोटो, बस ऐसे चल जाएगा काम
Fastag KYV Rules: NHAI ने फास्टैग KYV प्रक्रिया आसान की है. अब साइड फोटो की जरूरत नहीं सिर्फ सामने की फोटो से वेरिफिकेशन हो जाएगा. जान लें पूरा प्रोसेस.
देश में जो भी वाहन हाईवे से गुजरता है. उसे टोल टैक्स देना पड़ता है. अब हर टोल पर फास्टैग से भुगतान किया जाता है, जिससे सफर तेज और कैशलेस हो गया है. अगर आपकी गाड़ी पर भी फास्टैग लगा है. तो आपके लिए जरूरी खबर है. NHAI ने KYV प्रक्रिया को पहले से काफी आसान कर दिया है.
1/6

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग यूजर्स के लिए Know Your Vehicle यानी KYV वेरिफिकेशन में बड़ा बदलाव किया है. अब यह प्रोसेस न पहले से आसान और तेज हो गई है. नया नियम लागू होने के बाद यूजर्स को वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए काऱी समय मिलेगा. जिससे अकाउंट बंद होने की चिंता खत्म हो जाएगी.
2/6

नए नियम के मुताबिक अब गाड़ी की साइड फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है. बस गाड़ी की सामने की फोटो जिसमें नंबर प्लेट और फास्टैग साफ दिखे वही अपलोड करनी होगी. यूजर जैसे ही गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर या मोबाइल नंबर डालता है, सिस्टम वाहन पोर्टल से RC की जानकारी खुद ले लेता है.
Published at : 02 Nov 2025 01:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























