एक्सप्लोरर
बैंक जाते वक्त साथ रखें ये डॉक्यूमेंट, नहीं तो होगी परेशानी
देश में करोड़ों लोग अलग-अलग कामों के चलते बैंक विजिट करते हैं. लेकिन बैंक में बिना सही डॉक्यूमेंट के हो सकती है परेशानी. जान लीजिए किन डाॅक्यूमेंट्स को साथ ले जाना चाहिए
आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसका बैंक खाता ना हो. लगभग सभी लोगों के बैंक खाता होते हैं. जिनके जरिए वह ट्रांजैक्शन करते हैं. बिना बैंक खाते के जिंदगी काफी मुश्किल हो जाती है. पीएम जन धन योजना के तहत तो गांव गांव तक बैंक खाता खुल चुके हैं.
1/6

सामान्य तौर पर बैंक जाना अक्सर रूटीन का काम लगता है. लेकिन कई बार छोटी-छोटी चूक बड़ी परेशानियां खड़ी कर देती है. अकाउंट खोलना, लोन लेना या कोई ट्रांजेक्शन करवाना हो. बिना सही डॉक्यूमेंट के काम रुक सकता है.
2/6

लोग अक्सर सोचते हैं कि मोबाइल या पहचान के लिए कोई एक चीज़ काफी होगी. लेकिन ऐसा नहीं है आपको इसके अलावा भी कई सारी चीज साथ लेकर जानी पड़ती है. जो बैंकिंग के दौरान आपके काम आती है. खासतौर पर यह चार चीजें.
3/6

बैंक में जाने से पहले पहचान और पते का प्रूफ रखना हमेशा चाहिए. पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इस काम के लिए अच्छे ऑप्शन हैं. बिना इन प्रूफ के आपको बैंक की कई सेवाएं मिलना मुश्किल हो सकती हैं. और आपको वापस घर लौटना पड़ सकता है.
4/6

अकाउंट से जुड़ी जानकारी बैंक में ले जाना सही होता है. पासबुक या बैंक स्टेटमेंट में ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड्स होने से बैंक कर्मी जल्दी काम कर पाते हैं. नए लेन-देन की जानकारी चेक करने में यह काम आती है. इसके बिना कई बार जानकारी अपडेट करने या समस्या हल करने में देरी हो सकती है.
5/6

अगर आप फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. तो पैन कार्ड साथ रखना जरूरी है. लोन, एफडी या बड़े रकम की ट्रांजेक्शन में यह डॉक्यूमेंट जरूरी होता है. टैक्स से जुड़ी जानकारी के लिए अन्य डॉक्यूमेंट भी साथ रखना बेहतर रहता है.
6/6

आजकल बैंक कई नोटिफिकेशन मोबाइल और ईमेल पर भेजते हैं. अगर नबंर अपडेट नहीं है. तो अलर्ट नहीं मिलेंगे. ओटीपी या वैरिफिकेशन होने में भी परेशानी हो सकती है. बैंक जाने से पहले अपने नंबर और ईमेल सही हैं या नहीं, यह चेक कर लेना चाहिए.
Published at : 10 Sep 2025 04:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























