एक्सप्लोरर
क्या कार के चेचिस नंबर पर बने फास्टैग पर नहीं चलेगा एनुअल पास? जान लें पूरा प्रोसेस
Fastag Annual Pass Rules: फास्टैग एनुअल पास लेने जा रहे वाहन मालिकों के लिए जरूरी सूचना. पता कर लें कार के चेसिस नंबर पर लिए गए फास्टैग से लिंक होगा एनुअल पास या फिर नहीं.
अब टोल टैक्स चुकाना लोगों के लिए और भी आसान हो जाएगा. खास तौर पर उन लोगों के लिए जो लोग काफी ज्यादा सफर करते हैं. कल यानी 15 अगस्त से देश भर में एनुअल फास्टैग पास शुरू हो जाएगा. जिसमें 3000 रुपये में आप साल भर का फास्टैग पास ले सकेंगे.
1/6

एनुअल फास्टैग पास को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इनमें से एक है कि क्या पहले से कार के चेसिस नंबर पर बने फास्टैग पर यह पास एक्टिव होगा या नहीं. बहुत से वाहन मालिक फास्टैग खरीदते समय पूरी रजिस्ट्रेशन डिटेल नहीं देते हैं.
2/6

एनुअल फास्टैग पास का लाभ उठाने के लिए आपके फास्टैग का KYC और व्हीकल रजिस्ट्रेशन पूरा होना जरूरी है. चेसिस नंबर पर बना फास्टैग टेंपरेरी होता है और केवल लिमिटेड टाइम के लिए मान्य होता है. ऐसे में उस पर एनुअल पास एक्टिव कर पाना मुश्किल है.
Published at : 14 Aug 2025 05:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
























