एक्सप्लोरर
एसी से नहीं हो रहा कमरा ठंडा, तो आजमाएं ये ट्रिक्स
AC Cooling Tips: भरी गर्मी में अगर आपके कमरे में लगा हुआ एसी ठीक से ठंडी हवा नहीं दे रहा है. तो फिर आपको आजमाने चाहिए यह ट्रिक्स. चिल हवा देने लगेगी एसी.
देश में गर्मियों की दस्तक हो चुकी है. खास तौर पर उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. तपती तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों का घरों से निकलना दूभर कर दिया है.
1/6

लोगों के घरों में अब एसी का इस्तेमाल होने लगा है. बिना एसी के घरों में रहना काफी मुश्किल हो जा रहा है. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से अपने घरों में एसी लगवा रहे हैं. कोई विंडो तो कोई स्प्लिट एसी.
2/6

कई लोगों के घर में लगे हुए एसी ठीक से ठंडी हवा नहीं देते हैं. ऐसे में लोगों को मुश्किल हो जाती है. अगर आपके घर में लगी हुई एसी ठंडक नहीं दे रही. तो फिर आपको परेशान नहीं होना है. आप आजमा सकते हैं यह ट्रिक्स.
3/6

अगर एसी ठीक से ठंडी हवा नहीं दे रही है. तो एसी के फिल्टर्स साफ कर लें. दरअसल जब एसी के फिल्टर गंदे हो जाते हैं. तो फिर एसी ठंडी हवा नहीं देती है. इसलिए फिल्टर्स को समय-समय पर साफ करते रहें.
4/6

कई बार एसी के बाहर जो कंडेनसर कॉइल होता है. जिससे कमरे की गर्म हवा बाहर निकलती है. उस कॉइल में धूल-मिट्टी जम जाती है. जिस वजह से यह दिक्कत आती है. इसलिए काॅइल को साफ कर लें.
5/6

कई बार एसी में गैस खत्म हो जाती है. जिस वजह से एसी ठंडी हवा नहीं देती है. इसलिए जब आपके घर की एसी ठंडी हवा नहीं दे. तो फिर चेक कर लें कहीं एसी की गैस तो नहीं खत्म हो गई.
6/6

इसके अलावा एसी अगर आप पिछली गर्मियों के बाद से अब सीधे इस्तेमाल कर रहे हैं. तब भी यह दिक्कत देखने को मिल सकती है. इसलिए एसी की सर्विसिंग जरूरी है. समय-समय पर सर्विस करवाते हैं.
Published at : 13 Apr 2025 04:36 PM (IST)
और देखें
























