एक्सप्लोरर
Aashram Series: बॉबी देओल के साथ इंटिमेट सीन शूट करने में त्रिधा चौधरी को हुई दिक्कत, खुद किया खुलासा
1/9

हाल ही में आई वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस सीरीज में पहली बार बॉबी देओल ने बोल्ड सीन्स दिए थे. एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और बॉबी देओल के बीच फिल्माए गए इंटीमेंट सीन्स आज भी काफी वायरल हैं. त्रिधा के लिए इन सीन्स को करना आसान नहीं था. ये बात खुद त्रिधा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी.
2/9

सीरीज में त्रिधा और बॉबी देओल की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था.
3/9

त्रिधा बताती हैं कि इंटीमेट सीन्स के दौरान वह काफी टेंशन में थीं और नर्वस भी थी. उनके लिए ये सब करना काफी मुश्किल था लेकिन बॉबी देओल ने उनकी काफी मदद की . त्रिधा ने आगे बॉबी देओल की तारीफ करते हुए कहा कि वह शादीशुदा इंसान हैं. उन्होंने मुझे शूट के दौरान असहज महसूस नहीं होने दिया और मैं भी नर्वस नहीं हुई. (Pic credit: Instagram)
4/9

त्रिधा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस सीन को एक तकिए की मदद से शूट किया था और शूटिंग के दौरान कई लोग सेट पर मौजूद थे.(Pic credit: Instagram)
5/9

त्रिधा के यूं तो सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है लेकिन आश्रम में बॉबी देओल के साथ बोल्ड सीन्स कर वह लाइमलाइट में आ गई और उन्हें लोग पहचानने लगे.
6/9

त्रिधा ने बताया था कि उन्होंने वेब सीरीज आश्रम के लिए ऑडिशन भी नहीं दिया था. बस उनका प्रोफाइल ही प्रकाश झा को भा गया था जिसके बाद उन्हें इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ काम करने का मौका मिला.
7/9

त्रिधा चौधरी ने बताया था कि आश्रम के डायरेक्टर प्रकाश झा ने खुद उन्हें इस वेब सीरीज का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रकाश झा ने उनका प्रोफाइल देखा था, जिसके बाद उन्हें इस सीरीज के लिए अप्रोच किया गया था.
8/9

इसमें कोई दो राय नहीं है कि एम.एक्स. प्लेयर की आश्रम वेब सीरीज से ही त्रिधा चौधरी को पहचान मिली है. सोशल मीडिया पर भी इस सीरीज के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ.
9/9

त्रिधा बॉलीवुड में चुनौतीपूर्ण भूमिका कर नाम कमाना चाहती हैं. वे माधुरी दीक्षित की काफी बड़ी फैन हैं और उन्हें अपना आइडल मानती हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement

























