एक्सप्लोरर
महिला ने लिया अपने मरे हुए परिवार का बदला, 40 गैंगस्टरों को जहर देकर मारा! खबर जान कांप उठेगी रूह
इस महिला का परिवार एक खूंखार गैंग के हाथों बर्बाद हो गया था. गैंगवालों ने उसके कई रिश्तेदारों को मार डाला. बाकी लोग डर के मारे कुछ नहीं कर पाए, लेकिन ये महिला चुप नहीं बैठी.
हैती से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो फिल्म जैसी लगती है, लेकिन हकीकत में हुई है. राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के एक इलाके में रहने वाली महिला ने उन बदमाशों से ऐसा बदला लिया, जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाए.
1/6

इस महिला का परिवार एक खूंखार गैंग के हाथों बर्बाद हो गया था. गैंगवालों ने उसके कई रिश्तेदारों को मार डाला. बाकी लोग डर के मारे कुछ नहीं कर सके लेकिन ये महिला चुप नहीं बैठी.
2/6

वो इलाके में पेट्स (हैतीयन एम्पानाडा) बेचती थी और सब उसे एक अच्छा कुक मानते थे. एक दिन उसने गैंग के करीब 40 लोगों को फ्री में पेट्स बांटे. बहाना ये था कि वो उनके “इलाके की रक्षा” करने पर उन्हें धन्यवाद देना चाहती है. लेकिन असली कहानी कुछ और थी... उन पेट्स में उसने जहर मिला दिया था.
3/6

ये महिला कई सालों से केंसकॉफ इलाके में पेट्स (हैतीयन एम्पानाडा) बेचती थी. लोग उसे जानते थे, भरोसा करते थे. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने गैंगस्टरों से बदला लिया. गैंग के लोगों को कभी उस पर शक नहीं हुआ. लेकिन एक दिन, उसने जो पेट्स बनाए, उनमें उसने एक खतरनाक कीटनाशक मिला दिया.
4/6

जैसे ही गैंग के लोगों ने पेट्स खाए, उनकी हालत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते कई की मौत हो गई और बाकी अस्पताल पहुंच गए. इस महिला ने अकेले उन लोगों से बदला लिया जो सालों से लोगों को डर और खौफ में जीने को मजबूर कर रहे थे.
5/6

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी गैंगस्टर कुख्यात अपराधी और पूर्व पुलिसकर्मी जिमी चेरीजियर से जुड़े थे, जिसे लोग ‘बारबेक्यू’ के नाम से भी जानते हैं.
6/6

इस घटना के बाद महिला को बदले का डर सताने लगा, इसलिए उसने अपना घर छोड़ दिया. इससे महिला की जान बची, क्योंकि जैसे ही लोगों को पता चला कि जहर महिला ने दिया था, गैंग के लोग उसके घर को जलाकर राख कर गए.
Published at : 21 May 2025 12:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























