एक्सप्लोरर
बॉस ने नहीं दी छुट्टी तो जोड़े ने वीडियो कॉल पर रचाई शादी, जानिए क्या है अजीब मामला
छत्तीसगढ़ के रहने वाले अदनान मोहम्मद को जब तुर्की से अपने काम से छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने वीडियो कॉल पर ही निकाह कर लिया, मामला सोशल मीडिया पर वायरल है.
कई लोगों को अपने रिश्तेदारों के यहां शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिलता तो कई लोगों को छुट्टी के लिए डांट तक खानी पड़ती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना कि किसी शख्स को उसकी खुद की शादी के लिए भी छुट्टी न मिली हो?
1/5

यकीनन आप ऐसा पहली बार देखेंगे कि किसी शख्स को उसकी अपनी शादी के लिए ही छुट्टी नहीं मिली, और इसलिए इस शख्स को वीडियो कॉल पर ही शादी करनी पड़ी.
2/5

बिलासपुर के रहने वाले अदनान मुहम्मद तुर्की में जॉब करते हैं, लेकिन उन्हें जब शादी के लिए भारत आना था तो उनके बॉस ने उन्हें छुट्टी देने से इनकार कर दिया.
3/5

आपको बता दें कि छुट्टी नहीं मिलने की वजह से अदनान मुहम्मद भारत नहीं आ पाए और उन्होंने इसके लिए अलग सा जुगाड़ लगाया.
4/5

दूल्हे का परिवार बिन दूल्हे की बारात लेकर बिलासपुर से हिमाचल के मंडी पहुंचा. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार काजी के कहे मुताबिक जोड़े का निकाह वीडियो कॉल पर कराया गया.
5/5

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी जोड़े ने वीडियो कॉल पर शादी की हो. जुलाई 2023 में, हिमाचल प्रदेश में एक और जोड़े ने बाढ़, लगातार बारिश और भूस्खलन के बाद ऑनलाइन शादी की थी.
Published at : 09 Nov 2024 03:33 PM (IST)
और देखें























