एक्सप्लोरर
दुनिया में गधे पहले आए थे या घोड़े, क्या दोनों आपस में हैं रिश्तेदार?
ये दोनों ही Equidae परिवार के सदस्य हैं और इनका वंशज एक समान पूर्वज है. घोड़ा (Equus ferus caballus) और गधा (Equus africanus asinus) एक ही जीनस (Equus) के अंतर्गत आते हैं.
गधों की उत्पत्ति का इतिहास लाखों साल पुराना है. वैज्ञानिक रिसर्च और जीवाश्म रिकॉर्ड्स के अनुसार, गधों का विकास लगभग 4 से 4.5 मिलियन साल पहले हुआ.
1/6

गधे का सबसे नजदिकी जंगली पूर्वज अफ्रीकी जंगली गधा है, जो अफ्रीका के रेगिस्तानी और शुष्क इलाकों में पाया जाता है. माना जाता है कि गधों को लगभग 5000-6000 साल पहले प्राचीन मिस्र और मेसोपोटामिया में पालतू बनाया गया था.
2/6

वहीं घोड़ो का इतिहास गधों से कई लाख साल पुराना है. घोड़े की उत्पत्ति लगभग 50-55 मिलियन वर्ष पहले हुई थी. इनका विकास क्रम धीरे-धीरे हुआ और इसका पूर्वज Eohippus (हायरोथेरियम) माना जाता है, जो एक छोटा, कुत्ते के आकार का प्राणी था.
Published at : 13 Dec 2024 08:48 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























