एक्सप्लोरर
अजीब जिद! पढ़ूंगा तो बस यहीं से, 16 सालों से एक ही कॉलेज का एंट्रेंस दे रहा छात्र
16 साल से प्रवेश परीक्षा दे रहा है आदमी
1/7

अच्छे कॉलेज में पढ़ना हर किसी का सपना होता है. लेकिन अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना मजाक नहीं है, इसके लिए जी तोड़ मेहनत करके एंट्रेस एग्जाम निकालना होता है जो हर कॉलेज यूनिवर्सिटी अपने अपने लेवल पर कंडक्ट कराते हैं.
2/7

कई बार लोग थक हार कर अपने पसंदीदा कॉलेज में पढ़ने का सपना त्याग देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. सही भी है, समय खराब करने से अच्छा है कुछ और कर लिया जाए. लेकिन चीन के एक व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं है.
3/7

चीन की जानी मानी Tsinghua University में प्रवेश पाने के लिए एक शख्स को इस कदर भूत सवार है कि वो पिछले 16 सालों से इस यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम दे रहा है. इसी जिद के चलते इस शख्स को चीन के सबसे जिद्दी आदमी के रूप में जाना जाने लगा है.
4/7

तांग शांगजुन ने 2009 में पहली बार चीन की बेहद कठिन प्रवेश परीक्षा गाओकाओ में शामिल हुआ. उसने 750 में से 372 अंक हासिल किए जो इस यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए काफी नहीं थे. लेकिन तांग किसी और कॉलेज में एडमिशन लेने को तैयार ही नहीं था.इसलिए उसने फिर से इसकी तैयारी करने का फैसला किया.
5/7

2016 तक उसने जी तोड़ मेहनत करके लिए अपने स्कोर को 750 में से 649 तक पहुंचाया जो कि चीन की कई नामी यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए बहुत काफी थे. लेकिन शख्स की जिद थी सिंघुआ से पढ़ने की.
6/7

साल 2019 में तांग के फिर से 649 नंबर आए जिससे साल 2019 में उन्हें उनकी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता था, लेकिन उन्हें अपने पसंदीदा सब्जेक्ट भौतिक और रसायन में ये दाखिला चाहिए था. बीच तांग ने कई अजीब नौकरियां कि लेकिन उनकी तैयारी चालू रही
7/7

लेकिन अब तांग को समझ आ गया है कि सिंघुआ के अलावा भी और कई सारे विश्वविद्यालय हैं जिनमें प्रवेश पाकर अच्छा फ्यूचर बनाया जा सकता है. अब उन्होंने अपनी यह जिद छोड़ दी है. यह जानकारी सोशल मीडिया के पोस्ट के मुताबिक दी गई है. एबीपी न्यूज इस खबर की पुष्टि नहीं करता.
Published at : 20 Jul 2024 10:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























