एक्सप्लोरर
खिलाड़ी को जींस पहनकर आने पर मिल गई ऐसी सजा, फिर प्लेयर ने कर दिया ये काम
Viral News: उन्होंने टेक टेक टेक को बताया, "मैंने शर्ट और जैकेट पहन लिया और ईमानदारी से कहूं तो मैंने जींस के बारे में सोचा भी नहीं, यहां तक कि अपने जूते भी बदल लिए.

कई बार बहुत से फैसले घाटा खाकर सिर्फ इसलिए लेने पड़ते हैं क्योंकि हमारा स्वाभिमान वहां पर इसकी इजाजत नहीं दे रहा होता है. दुनिया में कई लोगों ने स्वाभिमान के चलते अपनी सल्तनत गंवा दी.
1/6

हाल ही में शतरंज के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अपनी जींस पैंट के सवाल पर शतरंज टूर्नामेंट ही छोड़ दिया. इसके पीछे उनके स्वाभिमान की बड़ी अच्छी कहानी और वजह है जो काफी लोगों को जीने का तरीका भी सिखाएगी.
2/6

यह घटना तब घटी जब शतरंज ग्रैंडमास्टर न्यूयॉर्क में फाइड वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव कर रहे थे.
3/6

आयोजन के अधिकारियों ने आयोजन के दौरान मैग्नस को अपनी जींस बदलकर आने को कहा, लेकिन मैग्नस ने इससे इनकार कर दिया, जिसके लिए पहले तो उन पर 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया उसके बाद उनसे फिर से जींस बदलने को कहा गया.
4/6

उन्होंने टेक टेक टेक को बताया, "मैंने शर्ट और जैकेट पहन लिया और ईमानदारी से कहूं तो मैंने जींस के बारे में सोचा भी नहीं, यहां तक कि अपने जूते भी बदल लिए.
5/6

सबसे पहले, मुझ पर जुर्माना लगाया गया जो कि ठीक है, और फिर मुझे चेतावनी दी गई कि अगर मैंने अपने कपड़े नहीं बदले तो मुझे जोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आज तीसरे राउंड के बाद ऐसा कर सकता हूं. लेकिन उन पर दबाव बनाया गया.
6/6

जिसके बाद मैग्नस के स्वाभिमान को चोट पहुंची और उन्होंने टूर्नामेंट से खुद को अलग करने का फैसला ले लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इससे बेहतर मौसम वाले टूर्नामेंट में जाना चाहूंगा. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनके इस फैसले को सराहा तो कुछ ने कहा कि जुर्माने के बाद दबाव बनाना ठीक नहीं होगा.
Published at : 06 Jan 2025 12:58 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement