एक्सप्लोरर
यहां सिर्फ 105 रुपये में मिल रहा है आलीशान घर, खरीदने पर मालिक की तरफ से मिलेंगे 7 लाख रुपये
Affordable house in England: जानिए इंग्लैंड के ऐसे आलीशान घर के बारे में जो मिल रहा है बहुत ही किफायती दामों में कीमत जान रह जाएंगे दंग
आज की महंगाई के दौर में बहुत से लोगों के लिए घर खरीदना किसी सपने से कम नहीं है.
1/6

लेकिन कैसा हो कि आपको लगभग मुफ्त में ही आपको आलीशान सा घर दे दे.
2/6

जी हां, इंग्लैंड के न्यूकैसल में 4बीएचके का घर बिकाऊ है, जिसकी कीमत सुनकर आपके होंश उड़ जाएंगे. इस घर की कीमत मात्र 105 रुपये रखी गई है. जी हां, हो गए ना अचंभित.यही नहीं यह घर खरीदने पर आपको 7 लाख रुपये का बोनस भी मिलेगा.
3/6

बताया जा रहा है कि इस घर में चार बेडरूम, दो बाथरूम, एक लाउंज और एक कीचन भी है.बच्चों के खेलने के लिए इस घर में गार्डन भी बना हुआ है. इस घर को बिक्री के लिए पैटिनसन एस्टेट एजेंसी ने लिस्ट किया है.
4/6

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि यह घर इतना सस्ता कैसे है. दरअसल, यह घर इतना गंदा है कि इसकी साफ सफाई में ही इतना पैसा लग जाएगा जितना खरीदने में नहीं लगेगा.घर की टाइल्स दिवारें सभी बुरी तरह से उखड़े हुए हैं.
5/6

पैटिंसन एस्टेट एजेंसी के प्रवक्ता के अनुसार इस घर में मौजूद ग्रैंड पियानो की कीमत करीब 7000 पाउंड है.तमाम अच्छी सुविधाएं इस घर से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर है. एजेंसी ने बताया कि प्रोपर्टी पूरी तरह से खंडहर बन गई है इस वजह से इसकी कीमत लगा पाना मुश्किल था.
6/6

घर को कोई भी खरीद सके इसलिए घर के मालिक ने घर की कीमत सिर्फ 1 पौंड रखी है और खरीदने वाले को 7 लाख रुपये भी बोनस में दिए जाएंगे.
Published at : 02 Jul 2024 07:40 AM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























