एक्सप्लोरर
अगर आम जिंदगी जीते मुहावरे तो कैसे आते नजर? जरा गौर तो फरमाइए, उड़ जाएंगे होश
If Idioms Were In Real Life: जख्मों पर नमक छिड़कना,गिरगिट की तरह रंग बदलना यह सभी मुहावरे हैं. जिनका अर्थ गहरा होता है.यह मुहावरे हकीकत की दुनिया में इंसानों के बीच हो तो कैसे देखेंगे.चलिए देखते हैं.
किसी बड़ी बात को कम शब्दों में समझना हो तो उसके लिए लोग मुहावरे का इस्तेमाल करते हैं. मुहावरे दुनिया की हर भाषा में मौजूद होते हैं. अगर हिंदी के मुहावरे इंसान की दुनिया में हो तो फिर कैसे लगेंगे. इसके लिए हमने एआई की मदद से कुछ तस्वीरें बनाई हैं जो मुहावरों पर आधारित हैं. चलिए जानते हैं मुहावरे इंसानी जीवन में कैसे दिखेंगे.
1/10

गधे को बाप बनाना मुहावरे का मतलब होता है काम निकालने के लिए किसी मूर्ख इंसान से भी दोस्ती कर लेना. देखिए अगर यह मुहावरा इंसान होता तो कैसा दिखता.
2/10

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा धीमे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. इसका मतलब होता है कोई व्यक्ति जो दीवार से कान लगाकर दूसरों की बातें सुन रहा होता है. अगर वाकई दीवारों के कान होते तो वह कुछ ऐसे दिखते.
Published at : 23 Apr 2024 04:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























