एक्सप्लोरर
डोनाल्ड ट्रंप से लेकर पीएम मोदी तक, AI ने बताया हैलोवीन लुक में कैसे दिखेंगे दुनिया के ये बड़े नेता
World's Big Leaders Halloween Look: हेलोवीन के त्यौहार में अगर दुनिया के बड़े-बड़े नेता शामिल हों. तो किस तरह नजर आएंगे वह. हम आपको एआई की मदद से बनाई गई तस्वीरों से बताएंगे.
भारत में जब दिवाली का त्योहार करीब आता है. उसी समय पश्चिमी देशों में हैलोवीन मनाया जाता है. हैलोवीन के दिन पश्चिमी देशों में लोग डरावनी कपड़े पहनकर पार्टी करते हैं. और कई सारे गेम्स खेलते हैं पार्टियां करते हैं. हैलोवीन का फेस्टिवल ऑफ़ भारत में भी काफी मनाया जाता है. लोग भूत बनकर, चुड़ैलों के कपड़े पहनकर पार्टी में आते हैं. हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाता है.
1/6

हेलोवीन के त्यौहार में अगर दुनिया के बड़े-बड़े नेता शामिल हों. तो किस तरह नजर आएंगे वह. हम आपको एआई की मदद से बनाई गई तस्वीरों से बताएंगे. रूस के राष्ट्रपति पुतिन हैलोवीन के मौके पर पिकी ब्लाइंडर्स के टॉमी शेल्बी के घोस्ट की तरह कुछ ऐसे नजर आएंगे.
2/6

हेलोवीन के मौके पर अगर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को कुछ इस तरह नजर आ सकते हैं. हैलोवीन लुक में इमैनुएल मैक्रों किसी हाॅलीवुड एक्टर की तरह की नजर आ रहे हैं.
Published at : 02 Nov 2024 02:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























