एक्सप्लोरर
गजब है चीन! सांप में भरा चीज और पका कर बना डाला स्नेक चीज पिज्जा, देखें तस्वीरें
पिज्जा हट चाइना का एक पिज्जा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पिज्जा हट चाइना अपने अजीब और अनोखे आइडिया के साथ स्नेक चीज पिज्जा लेकर आया है.
पिज्जा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. बच्चे हो या बड़े आजकल पिज्जा हर किसी का फेवरेट बन गया है. इसी बीच पिज्जा हट चाइना का एक पिज्जा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पिज्जा हट चाइना अपने अजीब और अनोखे आइडिया के साथ स्नेक चीज पिज्जा लेकर आया है. आइए हम आपको इस सांप पिज्जा यानी स्नेक चीज पिज्जा के बारे में बताते हैं.
1/6

चीन के पिज्जा हट ने एक सांप वाला लॉन्च किया है. और इस सांप वाले पिज्जा को चीन के पिज्जा हट ने सिस्टर्स इंटरट्विनिंग पिज्जा नाम दिया है. चीन के पिज्जा हट ने यह एक लिमिटेड एडिशन आइटम लॉन्च किया है. हालांकि ये पिज्जा कम और एक अजीब एक्सपेरिमेंट ज्यादा लग रहा है.
2/6

सोशल मीडिया पर कई जगह पिज्जा हट चाइना के इस सांप वाले पिज्जा का नाम डबल स्नेक सिस्टर कल्टिवेशन पिज़्ज़ा भी बताया जा रहा और इससे जुड़ी कई चीजें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Published at : 20 Apr 2025 03:13 PM (IST)
और देखें

























