एक्सप्लोरर
गजब की समझदार मुर्गी... नंबर्स से लेकर लेटर्स तक की है पहचान, तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Hen Name In Guinness Book Of World Records:कनाडा में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब जीतने मुर्गियों में हुई प्रतियोगिता में मुर्गियों के झुंड से लेसी नाम की मुर्गी ने खिताब अपने नाम कर लिया.
जानवरों की भाषा अलग होती है इंसान उसे समझ नहीं पाते. लेकिन कुछ जानवर होते हैं जो इंसानों की भाषा समझ लेते हैं.
1/6

तोता तो इंसान से भाषा सीख कर इंसानों की तरह बोलते भी लगता है. कहते हैं कि जानवरों को रंगों में और बाकी चीजों में डिफरेंस करना नहीं आता.
2/6

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मुर्गी वायरल हो रही है. जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.
3/6

इस मुर्गी की करामात सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. कनाडा की यह पालतू मुर्गी अलग-अलग संख्याओं को रंगों को और अक्षरों को पहचान लेती है.
4/6

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब जीतने मुर्गियों में हुई प्रतियोगिता में मुर्गियों के झुंड से लेसी नाम की मुर्गी ने खिताब अपने नाम कर लिया.
5/6

इस मुर्गी ने मात्र एक मिनट में 6 अक्षरों, संख्याओं और रंगों की सही पहचान करते हुए यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.
6/6

मुर्गी के मालिक कैरिंगटन जो द थिंकिंग चिकन के नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर कहा लोग मुर्गियों को कम समझदार न समझें उनके अंदर काफी दिमाग होता है.
Published at : 04 Jul 2024 06:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























