एक्सप्लोरर
यहां दीवार से लेकर दरवाजे तक सोने के! ऐसा है दुनिया का पहला 10 स्टार होटल
Viral News: इस होटल को खास तौर पर रईस लोगों के लिए बनाया गया है. गैर रईस लोगों के लिए तो यह बस एक ख्वाब जैसा है जिसे लोग केवल रील में ही टकटकी लगाए देख सकते हैं.
बुर्ज अल अरब दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित दुनिया के सबसे शानदार और मशहूर होटलों में से एक है. इसकी खासियत है कि यहां पर लगी ज्यादातर चीजें जैसे दीवार, दरवाजे और झूमर सोने के बने हुए हैं.
1/6

इस होटल में एक रात ठहरने का किराया 1 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है, जो इसे दुनिया के सबसे महंगे होटलों में से एक बनाता है. इसकी खास बात ये है कि यह होटल समुद्र के बीचों बीच स्थित है.
2/6

बात करें इसके रॉयल सुइट की तो इसका किराया $30,000 से भी अधिक हो सकता है जो कि भारतीय रुपये के 26 लाख के बराबर है. लोग इसे दुनिया का पहला 10 स्टार होटल भी कहते हैं.
3/6

इस होटल का नाम बुर्ज अल अरब है. यह होटल दुबई के जुमेराह बीच पर मौजूद है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है अपने आप में एक अजूबे की तरह लगता है.
4/6

इस होटल को खास तौर पर रईस लोगों के लिए बनाया गया है. गैर रईस लोगों के लिए तो यह बस एक ख्वाब जैसा है जिसे लोग केवल रील में ही टकटकी लगाए देख सकते हैं.
5/6

बुर्ज अल अरब कृत्रिम द्वीप (Artificial Island) पर बना है, जो समुद्र के अंदर 280 मीटर दूर मौजूद है और एक पुल के जरिए जुड़ा हुआ है.
6/6

बुर्ज अल अरब के सबसे ऊपरी हिस्से में एक हेलिपैड है, जहां वीआईपी मेहमान हेलीकॉप्टर से आ और जा सकते हैं. खास बात ये है कि टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी ने इस हेलिपैड पर टेनिस मैच भी खेला था.
Published at : 05 Feb 2025 09:34 AM (IST)
और देखें























