मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में शामिल गैंगस्टर हरपिंदर सिंह मुठभेड़ में ढेर, 2 जवान घायल
Mohali Kabaddi Player Murder: 15 दिसंबर को कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया पर हमलावरों ने गोली चलाई थी. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मोहाली के लालड़ू में पुलिस और कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में शामिल गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ मिद्दू की एनकाउंटर में मौत हो गई. मोहाली के एसएसपी ने उसकी मौत की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक ये गैंगस्टर कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या की साजिश में शामिल था. हालांकि ये शूटर्स में नहीं था. घायल गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ मिद्दू तरन तारन का रहने वाला था. इसका पीछा करते वक्त दो पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं.
अब तक दो की गिरफ्तारी- पुलिस
15 दिसंबर को दिग्विजय सिंह राणा की हत्या हुई थी. अब तक दो आरोपी मोहाली कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार हुए हैं. मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि इनमें से एक एशदीप सिंह है, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से कल गिरफ्तार किया गया. जबकि उसकी सूचना के आधार जुगराज सिंह को अमृतसर से अरेस्ट किया गया.
विदेश भागने की फिराक में था आरोपी
SSP के मुताबिक, एशदीप सिंह डोनी बल का हैंडलर और को-ऑर्डिनेटर है. उसी ने इस मर्डर की योजना बनाई थी और यह मास्टरमाइंड था. वह देश से बाहर भागने की फिराक में था. वहीं, एनकाउंटर में मारा गए हरपिंदर ने ग्राउंड पर रहकर सारी जानकारी और मदद आरोपियों को दी.
25 नवंबर को रूस से भारत आया था एशदीप
एशदीप सिंह वह 25 नवंबर को रूस से भारत आया था. यह पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है और बाहर जा चुका था. इसका बल के साथ सीधा संपर्क है. इसने 14 तारीख को टिकट बुक करवा ली थी और 15 तारीख को प्लान पूरा होने के बाद यह दिल्ली के लिए निकला. 16 तारीख को सूचना मिलने पर इसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.
जब इसे पकड़ा गया तो और स्पष्टता हुई. इसके बाद जुगराज सिंह नाम के एक और आरोपी को अमृतसर पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया गया. अब तक दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
वारदात में 5-6 लोग शामिल
पूरी पूछताछ में पता चला कि इस वारदात में पांच से छह लोग शामिल थे. इनमें दो एक्टिव शूटर थे, जबकि चार अन्य लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे थे. इनमें से एक का आज एनकाउंटर हुआ है. यह आरोपी पांच से छह वारदातों में शामिल था और एक्टिव शूटरों को सपोर्ट कर रहा था. हत्या में प्रयोग बाइक और एक वाहन बरामद बरामद किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















