एक्सप्लोरर
एयरपोर्ट पर बैग से Laptop निकालने को क्यों कहा जाता है? जानिए इसके पीछे की असली वजह
Laptop at Airport: अगर आप अक्सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो आपने देखा होगा कि सिक्योरिटी चेक के दौरान यात्रियों से लैपटॉप, टैबलेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बैग से निकालने को कहा जाता है.
अगर आप अक्सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो आपने देखा होगा कि सिक्योरिटी चेक के दौरान यात्रियों से लैपटॉप, टैबलेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बैग से निकालने को कहा जाता है. कई बार लोग सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है जबकि लैपटॉप तो पहले से ही बैग में सुरक्षित होता है. आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के पीछे की असली तकनीकी और सुरक्षा वजह.
1/6

एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग को जांचने के लिए X-Ray स्कैनर मशीन का उपयोग किया जाता है. यह मशीन बैग के अंदर रखी वस्तुओं की तस्वीर (इमेज) निकालती है ताकि सिक्योरिटी स्टाफ यह पहचान सके कि कहीं कोई खतरनाक या प्रतिबंधित वस्तु तो नहीं है.
2/6

अब समस्या यह है कि लैपटॉप के अंदर मौजूद धातु, बैटरी, सर्किट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स X-Ray इमेज में बहुत घने (dense) दिखते हैं. इससे मशीन के ऑपरेटर को बैग के अंदर की बाकी चीजें ठीक से दिखाई नहीं देतीं. यानी अगर किसी ने लैपटॉप के नीचे या पीछे कुछ छिपाया है तो उसे पकड़ना मुश्किल हो सकता है.
Published at : 22 Oct 2025 02:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























