एक्सप्लोरर
क्या है Jio 5.5G, जिससे ग्राहकों की होगी मौज? मिलेगी 10Gbps की स्पीड, ऐसे काम करेगी टेक्नोलॉजी
OnePlus 13 सीरीज लॉन्च इवेंट के दौरान कटिंग एज 5.5G टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई है. इस बारे में कंपनी के सीनियिर ग्लोबल पीआर मैनेजर जेम्स पैटरसन ने खुलासा किया है.
oneplus 13 सीरीज में कटिंग एज 5.5g टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. कंपनी के मुताबिक यह फोन की इंटरनेट स्पीड को कई हद तक बढ़ा देगी.
1/5

जियो का मानना है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिये आने वाले समय में 1GBPS तक की इंटरनेट स्पीड हासिल की जा सकती है
2/5

इस टेक्नोलॉजी को 5g का अपग्रेड वर्जन भी बताया जा रहा है और यह 5g का ही बूस्टड वर्जन है.
3/5

बता दें कि बिल्ट इन इंटेलिजेंस एक ऐसी सुविधा है जिसके ऊपर दुनिया के कई देश काम कर रहे हैं और 5.5g में यह सुविधा उपलब्ध होगी.
4/5

5g का एडवांस वर्जन ही 5.5g का दूसरा नाम है, जिसमें शानदार नेटवर्क और एआई बेस्ड कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाती है.
5/5

इस टेक्नोलॉजी की मदद से 10 GBPS तक की डाउनलोडिंग स्पीड और 1GBPS तक की अपलोडिंग स्पीड प्रोवाइड की जाएगी.
Published at : 08 Jan 2025 05:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























