एक्सप्लोरर
आख़िर iPhone के 'i' का क्या है असली मतलब? सालों बाद Apple ने खुद बताया ये बड़ा राज!
iPhone: क्या आपने कभी सोचा है कि iPhone, iPad, iMac जैसे Apple प्रोडक्ट्स में जो i लगा होता है उसका असली मतलब क्या है?
क्या आपने कभी सोचा है कि iPhone, iPad, iMac जैसे Apple प्रोडक्ट्स में जो i लगा होता है उसका असली मतलब क्या है? कई लोगों का मानना है कि यह Internet या Innovation को दर्शाता है लेकिन हकीकत में इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी छिपी है, जिसे खुद Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने सालों पहले बताया था. आइए जानते हैं आखिर इस छोटे से “i” का बड़ा मतलब क्या है और क्यों यह Apple की पहचान बन गया.
1/7

यह कहानी साल 1998 की है जब Apple ने अपना पहला iMac लॉन्च किया था. उस समय इंटरनेट धीरे-धीरे आम लोगों तक पहुंच रहा था और कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ना किसी नई क्रांति से कम नहीं था.
2/7

iMac के लॉन्च इवेंट में स्टीव जॉब्स ने बताया था कि इस प्रोडक्ट का नाम ‘iMac’ रखा गया है, जिसमें “i” का मतलब है Internet. यानी यह कंप्यूटर खास तौर पर इंटरनेट एक्सेस को आसान बनाने के लिए बनाया गया था. लेकिन जॉब्स ने सिर्फ “Internet” तक बात सीमित नहीं रखी. उन्होंने उस “i” के पांच और गहरे मतलब बताए जो आज तक Apple की फिलॉसफी को दर्शाते हैं.
Published at : 28 Oct 2025 04:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























