एक्सप्लोरर
Apple यूजर्स को करना पड़ता है इन मुश्किलों का सामना, ताजा सर्वे में हुआ खुलासा
iPhone Problem : iPhone के पीछे भले ही यूजर्स दीवाने हों, लेकिन वे इससे परेशानी भी हैं. इस खबर में हमने रिपोर्ट के आधार पर उन इश्यू के बारे में बताया है, जिनसे आईफोन यूजर्स बेहद परेशान हैं.
एपल डिवाइस की दिक्कत
1/5

एक सर्वे से पता चला है कि जल्दी बैटरी खत्म होना, डिस्प्ले डैमेज होना और मरम्मत की उच्च लागत Apple यूजर्स की टॉप शिकायतों में से एक है. सर्वे लोकल सर्कल्स ने किया है. देश के 271 जिलों में स्थित लगभग 22,000 लोगों ने सर्वे में भाग लिया था.
2/5

सर्वे में शामिल लोगों में में से 63 प्रतिशत पुरुष थे, जबकि 37 प्रतिशत महिलाएं थीं. सर्वे में शामिल कुल लोग 47 प्रतिशत टीयर 1 से, 35 प्रतिशत टीयर 2 से और 18 प्रतिशत टीयर 3, 4 और ग्रामीण जिलों से थे.
Published at : 23 Apr 2023 02:07 PM (IST)
और देखें
























