एक्सप्लोरर
Vibe Hacking का कहर! अब आपके पैसों नहीं, दिमाग और भावनाओं पर होगा साइबर अटैक का कब्जा
Vibe Hacking: डिजिटल दुनिया अब केवल डेटा चोरी तक सीमित नहीं रही. टेक विशेषज्ञों ने एक नए साइबर ट्रेंड वाइब हैकिंग (Vibe Hacking) को लेकर चेतावनी दी है.
डिजिटल दुनिया अब केवल डेटा चोरी तक सीमित नहीं रही. टेक विशेषज्ञों ने एक नए साइबर ट्रेंड वाइब हैकिंग (Vibe Hacking) को लेकर चेतावनी दी है. यह ऐसा आधुनिक साइबर हमला है जो आपके पैसे नहीं बल्कि आपकी भावनाओं और सोच को निशाना बनाता है. यह तकनीक आपके ऑनलाइन व्यवहार को पढ़कर धीरे-धीरे आपके मूड और माइंडसेट पर नियंत्रण बना लेती है.
1/7

वाइब हैकिंग असल में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सोशल इंजीनियरिंग का ऐसा संगम है जिसके ज़रिए यूजर की हर ऑनलाइन गतिविधि पर नज़र रखी जाती है. चाहे आप किस तरह के वीडियो देखते हैं किन पोस्ट्स को लाइक करते हैं या किन विषयों पर कमेंट करते हैं हर क्लिक, हर स्क्रॉल एक डेटा पॉइंट बन जाता है.
2/7

इन सभी पैटर्न्स को AI एल्गोरिदम समझकर यह तय करता है कि व्यक्ति इस समय किस मानसिक अवस्था में है खुश, गुस्से में, उदास या उत्साहित. फिर उसी भावनात्मक स्थिति के अनुसार यूजर को कंटेंट दिखाया जाता है ताकि उसकी राय, सोच और निर्णयों को प्रभावित किया जा सके.
Published at : 04 Nov 2025 10:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
























