एक्सप्लोरर
अपने फोन का कैमरा नहीं है पसंद तो आप इन फिल्टर ऐप्स को करें ट्राई, फोटो में 4 चांद लग जाएंगे
अगर आपको अपने फोन का नॉर्मल कैमरा नहीं पसंद है तो आप यहां बताई गई ऐप्स का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को अट्रैक्टिव बना सकते हैं.

सेल्फी ब्यूटी ऐप्स (सोर्स : गूगल)
1/5

BeautyPlus Cam : ब्यूटीप्लस कैम आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यह एप आपको बिल्ट-इन कैमरा से तुरंत सेल्फी लेने और अपनी तस्वीरों को टच अप करने की सुविधा देता है. इस एप के जरिए आप अपनी स्किन को स्मूथ कर सकते हैं, दांतों को सफेद कर सकते हैं और यहां तक कि अपनी आंखों का रंग भी बदल सकते हैं.
2/5

B612: यह एप खुद की "ऑल-इन-वन कैमरा और फोटो/वीडियो एडिटिंग ऐप" के रूप में एडवरटाइजिंग करता है. यह भी एक बिल्ट-इन कैमरा है जो रीयल-टाइम फ़िल्टर आपकी तस्वीरों पर लगाता है. इसके रीयल टाइम फिल्टर की वजह से आपको बाद में अपनी तस्वीरों को एडिट नहीं करना पड़ता है. इस ऐप की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक "स्मार्ट ब्यूटी" फीचर है. यह आपकी सेल्फी में सुधार रिकमेंड करता है.
3/5

Snow: स्नो भी एक फोटो एडिटिंग ऐप है. ऐप यूजर्स को कस्टम ब्यूटी इफेक्ट बनाने और सेव करने की सुविधा देता है. ऐप के बारे में सबसे अच्छी बात इसके स्टिकर्स और इफेक्ट है जिसे आप मज़ेदार लुक के लिए अपनी सेल्फ़ी पर अप्लाई कर सकते हैं.
4/5

DeepSelfie : डीपसेल्फ़ी कई इफेक्ट पेश करता है, जिससे सेल्फी को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है. इस एप के फीचर में 3डी फेस फिल्टर, फेस स्वैप, मेकअप टूल्स और फोटो एडिटर फिल्टर शामिल हैं. इसके अलावा, ऐप टोपी, चश्मा, दाढ़ी, कपड़े, जूते और घड़ियों सहित कई वर्चुअल सामान देता है.
5/5

YouCam Perfect: यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर काम करता है. यह एप वन-टैप सेल्फी ब्यूटिफिकेशन फीचर पेश करता है, जो त्वचा को स्मूथ बनाता है. ऐप का सबसे खास फीचर यह है कि इसमें मैजिक ब्रश दिया गया है. इस मैजिक ब्रश से आप जहां भी टच करेंगे वहां ब्यूटी बढ़ जाती है. इसके अलावा, आप इस एप से सेल्फ़ी में फ़्रेम जोड़कर अपनी फ़ोटो को और भी मज़ेदार बना सकते हैं.
Published at : 04 Jan 2023 12:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बिहार
इंडिया
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion