एक्सप्लोरर
इन 10 Dating Apps पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं भारतीय
हम आपको भारत के कुछ पॉपुलर डेटिंग ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं. हालांकि कई लोग इन ऐप्स पर ऐसे हैं जो अपनी रियल आइडेंटिटी को छिपाकर नकली भेष में बातें करते हैं.
भारत के 10 पॉपुलर डेटिंग ऐप्स
1/4

Tinder डेटिंग ऐप न केवल भारत में फेमस है बल्कि ये दुनियाभर के अन्य देशो में भी पॉपुलर है. इस ऐप में लोग लेफ्ट और राइट स्वाइप का इस्तेमाल कर नए लोगों से जुड़ते हैं. टिंडर पर हर दिन 26 मिलियन से ज्यादा मैचेस होते हैं. यानि लोग एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं.
2/4

इसके बाद Bumble और Hinge डेटिंग ऐप भी भारत में खूब पॉपुलर है. हालांकि कई लोग इन ऐप्स पर फ्रॉड को भी अंजाम दे रहे हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर Happn और Aisle है. Happn ऐप में लोकेशन के हिसाब से आस-पास की प्रोफाइल दिखती हैं.
3/4

फिर Bado और OKCUPID का इस्तेमाल भारत में खूब किया जाता है. इन ऐप्स में पर्सनालिटी के हिसाब से लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं. True madly, Woo और Quack Quack भी भारतीय खूब चलाते हैं.
4/4

Note- अगर आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें सावधानीपूर्वक चलाएं क्योकि हाल फ़िलहाल में कई ऐसी ख़बरें सामने आई हैं जहां इन ऐप्स में लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया गया है. यदि आपकी प्रोफाइल किसी के साथ मैच भी होती है तो सबसे पहले सामने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और तब किसी को डेट करें.
Published at : 11 Jun 2023 12:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























