एक्सप्लोरर
ये है इज़रायल का 'लौह कवच' जो एक साथ हजारों मिसाइलें गिरा सकता है! क्या परमाणु हमला भी इससे बच नहीं सकता?
Israel Defence System: इज़रायल का एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे आधुनिक और भरोसेमंद सुरक्षा तंत्रों में गिना जाता है.
इज़रायल का एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे आधुनिक और भरोसेमंद सुरक्षा तंत्रों में गिना जाता है. छोटे से देश ने अपनी रक्षा के लिए ऐसा बहु-स्तरीय कवच विकसित किया है जो दुश्मन की मिसाइल, ड्रोन या रॉकेट को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही हवा में ढेर कर देता है. इस सिस्टम में मुख्य रूप से तीन शक्तिशाली हथियार शामिल हैं आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग और एरो-3.
1/6

Iron Dome को कम दूरी की मिसाइलों और रॉकेट से सुरक्षा के लिए बनाया गया है. यह सिस्टम 4 से 70 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाले रॉकेट, मोर्टार और ड्रोन को हवा में ही खत्म कर देता है. इसमें तामिर इंटरसेप्टर मिसाइल और अत्याधुनिक रडार सिस्टम लगे हैं.
2/6

इसकी सफलता दर लगभग 90% है यानी 10 में से 9 हमलों को यह सिस्टम नाकाम कर देता है. यह हर मौसम में काम करने में सक्षम है और इसे कहीं भी जल्दी तैनात किया जा सकता है. एक आयरन डोम बैटरी में 20 इंटरसेप्टर मिसाइलें होती हैं.
Published at : 16 Jun 2025 09:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























