एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के टॉप 5 कैमरा स्मार्टफोन! नंबर 1 पर नहीं है iPhone, फटाफट चेक करें लिस्ट
Top 5 Camera Phone: दुनिया के बेस्ट कैमरा फोनों की लिस्ट हर साल बदलती रहती है और इस बार इसमें एक बड़ा सरप्राइज़ सामने आया है.
दुनिया के बेस्ट कैमरा फोनों की लिस्ट हर साल बदलती रहती है और इस बार इसमें एक बड़ा सरप्राइज़ सामने आया है. अक्सर यह माना जाता है कि iPhone का कैमरा ही सबसे बेहतरीन होता है लेकिन 2025 की DXOMARK रैंकिंग ने यह मिथक तोड़ दिया है. इस बार नंबर वन पोज़िशन पर Apple नहीं बल्कि Huawei ने कब्ज़ा जमाया है.
1/6

Huawei Pura 80 Ultra को इस साल का सबसे ताकतवर कैमरा फोन माना गया है. इसमें 50MP का बड़ा 1-इंच प्राइमरी सेंसर, 40MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं, जो 3.7x और 9.4x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करते हैं. इसका वेरिएबल अपर्चर और फ्लेक्सिबल इमेज कंट्रोल इसे बाकी फोनों से अलग बनाता है. हालांकि, यह फोन अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है.
2/6

दूसरे स्थान पर Oppo Find X8 Ultra ने जगह बनाई है. इस फोन का कैमरा सिस्टम बेहद एडवांस है जिसमें पांच सेंसर शामिल हैं. इसमें 50MP का प्राइमरी 1-इंच सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 3x और 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक खास क्रोमा सेंसर मिलता है. यह फोन भी भारत में लॉन्च का इंतजार कर रहा है.
Published at : 01 Oct 2025 12:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























