एक्सप्लोरर
फोल्डेबल फोन की ताकत! इस फोन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज, जानें पूरी जानकारी
HONOR Magic V5: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लेकर हमेशा उनकी मजबूती पर सवाल उठते रहे हैं लेकिन HONOR Magic V5 ने इस धारणा को तोड़ दिया है.
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लेकर हमेशा उनकी मजबूती पर सवाल उठते रहे हैं लेकिन HONOR Magic V5 ने इस धारणा को तोड़ दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि इस फोन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना ली है. HONOR Magic V5 ने 104 किलोग्राम (229.2 lbs) वजन उठाकर अब तक का सबसे भारी वजन उठाने वाला सस्पेंडेड फोल्डेबल स्मार्टफोन बनने का रिकॉर्ड बनाया. यह उपलब्धि आधिकारिक तौर पर 1 अगस्त 2025 को दुबई (UAE) में दर्ज की गई.
1/5

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की जज एमा ब्रेन ने ऐलान किया – “The heaviest weight lifted by a suspended foldable smartphone is 104 kgs, and it was achieved by HONOR International FZCO (UAE), in Dubai, United Arab Emirates, on 1 August 2025.”
2/5

इस उपलब्धि के पीछे सबसे बड़ा योगदान है HONOR Super Steel Hinge का जिसे खासतौर पर मजबूती के लिए डिजाइन किया गया है. यह हिंग 5 लाख बार फोल्डिंग सहने में सक्षम है. 100 किलो से ज्यादा वजन को नियंत्रित स्थिति में उठा सकता है. इसमें इस्तेमाल हुआ है दूसरी पीढ़ी का Super Steel जिसकी तन्यता शक्ति (tensile strength) है 2300 MPa. यह तकनीक फोल्डेबल स्मार्टफोन की टिकाऊपन से जुड़ी आम चिंताओं को दूर करती है बिना फोन को भारी बनाए. HONOR Magic V5 का ग्लोबल लॉन्च 28 अगस्त 2025 को लंदन में होने वाला है. इससे पहले इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था.
3/5

ये फोन सैमसंग के नए Galaxy Z Fold 7 को टक्कर देगा. सैमसंग का ये फोल्डेबल फोन उन यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है जो एक सामान्य स्मार्टफोन की पोर्टेबिलिटी चाहते हैं लेकिन साथ ही बड़े स्क्रीन की ताकत भी इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. यह सिर्फ 215 ग्राम वज़नी है, यानी Galaxy S25 Ultra से हल्का. फोल्ड करने पर इसकी मोटाई 8.9 मिमी और खोलने पर मात्र 4.2 मिमी है.
4/5

बाहरी स्क्रीन एक 6.5-इंच Dynamic AMOLED 2X पैनल है, जिसमें नया 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. यह वाइड डिस्प्ले टाइपिंग और ब्राउज़िंग को और आसान बनाता है. अंदर की ओर खुलने पर फोन एक 8-इंच Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले दिखाता है जो पिछले मॉडल से 11% बड़ा है. कंपनी का दावा है कि यह स्क्रीन 2,600 निट्स ब्राइटनेस तक पहुंच सकती है जिससे धूप में भी कंटेंट साफ दिखता है.
5/5

स्क्रीन में इस्तेमाल हुआ Ultra-Thin Glass (UTG) अब 50% मोटा है, जिससे इसकी मजबूती और बढ़ गई है. वहीं फ्रेम और हिंग को Armour Aluminium से मजबूत किया गया है, जो इसकी ताकत को 10% तक बढ़ाता है. इस फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर दिया गया है, जो खास तौर पर बेहतर AI प्रोसेसिंग के लिए कस्टमाइज़ किया गया है.
Published at : 20 Aug 2025 11:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























