एक्सप्लोरर
खराब होने से पहले आपका फोन देता है ये 5 संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा
Smartphone Tips: आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. कॉलिंग, चैटिंग, पेमेंट से लेकर ऑनलाइन काम तक, हर चीज अब इसी डिवाइस पर निर्भर करती है.
आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. कॉलिंग, चैटिंग, पेमेंट से लेकर ऑनलाइन काम तक, हर चीज अब इसी डिवाइस पर निर्भर करती है. लेकिन अक्सर हम यह भूल जाते हैं कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की एक लाइफ लिमिट होती है. मोबाइल भी धीरे-धीरे खराब होने लगता है और उससे पहले वह कुछ संकेत (Signs) देने लगता है जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं. अगर आप इन चेतावनियों को समय रहते पहचान लें तो न सिर्फ फोन बचाया जा सकता है, बल्कि महंगे रिपेयर या डेटा लॉस से भी बचा जा सकता है.
1/6

अगर आपका फोन बिना किसी भारी ऐप या गेम के भी जल्दी गर्म होने लगा है तो यह सबसे पहला संकेत है कि डिवाइस में कुछ गड़बड़ चल रही है. अधिक तापमान बैटरी या प्रोसेसर के ओवरलोड का नतीजा होता है. लंबे समय तक ओवरहीटिंग जारी रहने पर फोन की बैटरी फूल सकती है या डिवाइस अचानक बंद भी हो सकता है. इसलिए इसे हल्के में न लें और जरूरत पड़ने पर सर्विस सेंटर से जांच करवाएं.
2/6

फोन की बैटरी अगर अचानक कम समय में खत्म होने लगे या चार्ज होने में ज्यादा वक्त लेने लगे, तो यह फोन की उम्र कम होने का साफ संकेत है. बैटरी सेल्स के कमजोर होने या चार्जिंग पोर्ट में खराबी की वजह से ऐसा होता है. लगातार बैकग्राउंड ऐप्स चलना भी इस समस्या को बढ़ा देता है. अगर बैटरी फूलने लगे या फोन चार्जिंग के दौरान गर्म हो तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें.
Published at : 11 Oct 2025 08:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























