एक्सप्लोरर
ये है दुनिया का पहला स्क्रीनलेस फोन, इतनी है कीमत
आज हम आपको एक ऐसे स्क्रीनलेस फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप कॉल, s.m.s और इंटरनेट को यूज कर सकते हैं.
ये इयरफोन ई-सिम को सपोर्ट करता है.
1/4

इस साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो बार्सिलोना में आयोजित किया गया. मोबाइल शो में अलग-अलग मोबाइल कंपनियों ने अपने गैजेट्स पेश किए. इसमें एक कंपनी Mymanu ने एक ऐसा 4G कनेक्टेड वायरलेस ईयरफोन पेश किया जिससे लोग कॉल, s.m.s और गाने आदि सुन सकते हैं. इसी लिए कंपनी ने इसे स्क्रीनलेस फोन कहा है क्योकि इसमें आप बिना स्क्रीन के मोबाइल वाले काम कर पाते हैं. (फोटो-Twitter)
2/4

इस वायरलेस इयरफोन का नाम Mymanu Titan है और ये एक नेकबैंड पैटर्न में आता है. इस डिवाइस की खासियत ये है कि ये 37 से ज्यादा लैंग्वेज को ट्रांसलेट कर सकता है. ये ई-सिम को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप कॉल, s.m.s आदि बिना फोन के ही प्राप्त कर सकते हैं. सेल्यूलर डेटा की मदद से आप इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं. (फोटो-mymanu)
Published at : 09 Mar 2023 01:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























