एक्सप्लोरर
महज 11 साल की उम्र में यूट्यूब पर 135 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स और करोड़ों की कमाई! जानें कौन है ये बच्ची
Kids Diana Show: सोमवार से शुक्रवार तक डायना किडिसियुक एक आम बच्ची की तरह स्कूल जाती हैं जिम्नास्टिक और जूडो क्लास अटेंड करती हैं.
सोमवार से शुक्रवार तक डायना किडिसियुक एक आम बच्ची की तरह स्कूल जाती हैं जिम्नास्टिक और जूडो क्लास अटेंड करती हैं. लेकिन जैसे ही वीकेंड आता है वो बन जाती हैं दुनियाभर के बच्चों की पसंदीदा यूट्यूबर “Kids Diana Show” की स्टार. इस चैनल के 135 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इसके साथ ही 20 अन्य भाषाओं में इसके सिस्टर चैनल्स भी हैं जो हर महीने 10 अरब से ज्यादा व्यूज़ बटोरते हैं.
1/6

डायना ने यूट्यूब की शुरुआत कीव (यूक्रेन) में महज एक साल की उम्र में की थी. पहली वीडियो में वह एक पत्ता खाने की कोशिश कर रही थीं जो सिर्फ दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए बनाई गई थी. लेकिन जब वीडियो वायरल होने लगी तो उनके माता-पिता ओलेना और वोलोडिमिर ने इसे फुल-टाइम करियर में बदल दिया.
2/6

टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग का अनुभव होने की वजह से उन्होंने चैनल को प्रोफेशनल स्तर पर आगे बढ़ाया. पहले यूक्रेन, फिर मियामी और अब दुबई में बसकर वे एक पूरा प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं.
Published at : 11 Jun 2025 02:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























