एक्सप्लोरर
iPhone 17: कहां मिलेगा सबसे सस्ता और कहां चुकानी पड़ेगी सबसे ज्यादा कीमत
iPhone 17: Apple ने अपने बहुचर्चित Awe Dropping Event में iPhone 17 सीरीज़ को पेश कर दिया है.
Apple ने अपने बहुचर्चित Awe Dropping Event में iPhone 17 सीरीज़ को पेश कर दिया है. नए डिज़ाइन, अपग्रेडेड कैमरा और दमदार A19 चिपसेट के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन्स की फीचर्स तो शानदार हैं लेकिन असली चिंता की बात है इसकी कीमत. आखिर दुनिया के किस हिस्से में iPhone 17 सबसे सस्ता मिलेगा और कहां इसकी कीमत सुनकर जेब ढीली करनी पड़ेगी?
1/7

Apple हर साल एक ही मंच से अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है, मगर कीमतें हर देश में अलग-अलग रहती हैं. इसके पीछे कई कारण हैं टैक्स, इम्पोर्ट ड्यूटी और करेंसी के उतार-चढ़ाव. अमेरिका जैसे देशों में जहां कीमतें अपेक्षाकृत कम होती हैं, वहीं भारत, ब्राज़ील और तुर्की में इसकी कीमत आसमान छू लेती है.
2/7

iPhone की कीमत तय करने का आधार अमेरिका को माना जाता है. वहां घोषित कीमत में बाकी देशों के टैक्स और करेंसी रेट जोड़कर बदलाव किया जाता है. भारत और ब्राज़ील जैसे देशों में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी-भरकम इम्पोर्ट टैक्स लगाया जाता है जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं. वहीं अमेरिका में दिखने वाली कीमत में सेल्स टैक्स शामिल नहीं होता जबकि यूरोप और एशिया के कई देशों में VAT या GST पहले से जुड़ा होता है. अगर किसी देश की करेंसी डॉलर के मुकाबले कमजोर हो जाए तो iPhone की कीमत अचानक बढ़ जाती है.
Published at : 10 Sep 2025 11:18 AM (IST)
और देखें

























