एक्सप्लोरर
पाकिस्तान में iPhone 16 के यूजर्स परेशान, बोले- ठगा हुआ महसूस हो रहा! जानें क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान में iPhone 16 सीरीज़ के यूजर्स इन दिनों खासे परेशान नज़र आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगे दामों पर खरीदे गए इन फोन्स में गंभीर तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं.
पाकिस्तान में iPhone 16 सीरीज़ के यूजर्स इन दिनों खासे परेशान नज़र आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगे दामों पर खरीदे गए इन फोन्स में गंभीर तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं. खासतौर पर iPhone 16 Pro Max इस्तेमाल करने वाले लोग शिकायत कर रहे हैं कि कॉल रिसीव करते समय या मैसेज खोलने पर फोन अचानक से रुक जाता है. कई बार तो स्क्रीन पूरी तरह फ्रीज हो जाती है और डिवाइस काम करना बंद कर देता है. इससे यूजर्स जरूरी कॉल्स मिस कर रहे हैं और उनका कहना है कि इतना पैसा खर्च करने के बाद वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
1/5

पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro Max की कीमत वहां 6 लाख रुपये से भी ज्यादा है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1.87 लाख रुपये बैठती है. कराची, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में किए गए सर्वे से सामने आया है कि कई खरीदारों को यही समस्या झेलनी पड़ रही है. एक ग्राहक ने तो यहां तक कहा कि उसने सोचा था कि वह दुनिया का सबसे बेहतर फोन ले रहा है लेकिन मुश्किल घड़ी में यह बेकार साबित होता है.
2/5

कराची के स्टार सिटी मॉल की Apple Shop पर सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं. लेकिन दुकानदारों ने अपनी जिम्मेदारी लेने से साफ इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वे केवल सील पैक फोन बेच रहे हैं जिनमें किसी तरह की खामी के लिए वे जवाबदेह नहीं हैं.
Published at : 03 Sep 2025 07:40 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट
इंडिया

























