एक्सप्लोरर
टाइम्स मैग्जीन की 100AI लिस्ट में भारतीयों ने बनाई जगह, यहां पढ़ें कौन-कौन इसमें शामिल
TIME100 AI list : टाइम्स मैग्जीन ने Time 100 AI सूची का का प्रकाशन किया है, जिसमें AI के क्षेत्र में 100 प्रभावशाली व्यक्तियों को लिस्ट किया है. इस लिस्ट में कुछ भारतीय मूल के लोगों ने भी जगह बनाई है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
1/8

27 साल के मनु चोपड़ा ने कार्या गैर लाभकार संस्था की स्थापना की, जो श्रमिकों को AI परियोजनाओं पर उनके काम के लिए उचित वेतन देती है. मनु चोपड़ा के अनुसार AI की मदद से कम वेतन पाने वाले श्रमिकों को AI की मदद से गरीबी से बाहर निकाला जा सकता है. कार्या अपने कर्मचारियों को काम के लिए कम से कम $5.00 प्रति घंटे का भुगतान करता है.
2/8

क्यूराई हेल्थ एक टेलीहेल्थ स्टार्टअप है जिसके सह-स्थापना नील खोसला ने 2017 में चिकित्सा देखभाल के लिए इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी. इस AI बेस्ड स्टार्टअप की द्वारा आप $15 के मासिक शुल्क पर वर्चुअल देखभाल सेवा का उपयोग कर सकते हैं जो उन्हें स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ 24/7 जुड़ने में मदद करता है.
Published at : 08 Sep 2023 06:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























