एक्सप्लोरर
गाने की टोन याद है पर गाना नहीं! गूगल पर बस इस तरह गुनगुना दो, पूरा गाना सामने आ जाएगा
क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपको कहीं सुने गाने का म्यूजिक याद रहा लेकिन लिरिक्स नहीं? आपको जानकर खुशी होगी कि अब आप बस गुनगुनाकर किसी गाने को सर्च कर सकते हैं. जानिए कैसे?
गुनगुना कर गाने की पहचान करना
1/5

गूगल एक बड़े काम का फीचर लाया है. यह फीचर मशीन लर्निंग एल्गोरिदम की मदद से आपको उस गाने के संभावित मैच को आइडेंटिफाई करने में मदद करता है.
2/5

गूगल कहता है कि गूगल की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी सही गाना आइडेंटिफाई होने तक सॉन्ग सर्च करता रहता है. गूगल की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी गाने की मेलोडी को रिप्रेजेंट करने वाले नंबर-बेस्ड सिक्वेंस में बदल detu है.
3/5

गूगल ने इस मॉडल को कई गानों को पहचानने के लिए ट्रेन किया है. ये इंसानों की गाने की आवाज को पहचानने के साथ सीटी बजाने या गुनगुनाने को भी पहचान लेता है.
4/5

इसे फीचर के इस्तेमाल का पहला तरीका ये है कि आपको फोन की होम स्क्रीन पर गूगल सर्च बॉक्स में माइक के बटन पर टैप करना है. फिर बॉटम में दिखाई दे रहे Search for a song ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और इसके बाद गाने को गुनगुनाना है.
5/5

दूसरा तरीका ये है कि आपको गूगल असिस्टेंट को Which Song is this बोलना है और उसे गुनगुनाना है.
Published at : 26 Feb 2023 05:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























