एक्सप्लोरर
गाने की टोन याद है पर गाना नहीं! गूगल पर बस इस तरह गुनगुना दो, पूरा गाना सामने आ जाएगा
क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपको कहीं सुने गाने का म्यूजिक याद रहा लेकिन लिरिक्स नहीं? आपको जानकर खुशी होगी कि अब आप बस गुनगुनाकर किसी गाने को सर्च कर सकते हैं. जानिए कैसे?
गुनगुना कर गाने की पहचान करना
1/5

गूगल एक बड़े काम का फीचर लाया है. यह फीचर मशीन लर्निंग एल्गोरिदम की मदद से आपको उस गाने के संभावित मैच को आइडेंटिफाई करने में मदद करता है.
2/5

गूगल कहता है कि गूगल की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी सही गाना आइडेंटिफाई होने तक सॉन्ग सर्च करता रहता है. गूगल की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी गाने की मेलोडी को रिप्रेजेंट करने वाले नंबर-बेस्ड सिक्वेंस में बदल detu है.
Published at : 26 Feb 2023 05:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























