एक्सप्लोरर
कैसे एक बार में लाखों किसानों के खातों में पैसे भेज दिए जाते हैं, जानिए क्या है इसके पीछे की टेक्नोलॉजी
सरकार जब फसल बीमा का भुगतान, सब्सिडी या MSP का पैसा भेजती है तो अक्सर लाखों खातों में एक साथ पैसे पहुंच जाते हैं.
सरकार जब फसल बीमा का भुगतान, सब्सिडी या MSP का पैसा भेजती है तो अक्सर लाखों खातों में एक साथ पैसे पहुंच जाते हैं. यह जादू नहीं बल्कि कई तकनीकों, नेटवर्क और प्रक्रियाओं का संगठित मेल है. आइए जानते हैं कि कैसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी.
1/7

पहला कदम है किसानों का सही से रजिस्टर होना बैंक खाते का विवरण, IFSC, आधार नंबर और मोबाइल नंबर. केंद्र व राज्य दोनों स्तर पर पोर्टल (जैसे किसान पोर्टल या राज्य DBT पोर्टल) पर ये डेटा इकट्ठा किया जाता है. आधार-बैंक अकाउंट लिंकिंग और KYC वेरिफिकेशन से सुनिश्चित किया जाता है कि पैसा सही व्यक्ति तक पहुंचे.
2/7

लाखों रिकॉर्ड भेजने से पहले डेटा क्लीन किया जाता है डुप्लिकेट हटाना, गलत खाते या गलत IFSC चेक करना. कई बार आधार-डेटाबेस और बैंक के रिकॉर्ड को मिलाकर (आधार-बैंक मॅपिंग) सत्यापन किया जाता है ताकि फेल ट्रांजैक्शन कम हों.
Published at : 27 Sep 2025 12:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























