एक्सप्लोरर
Tech QUIZ: सिर्फ कीबोर्ड में स्पेसबार का बटन इतना बड़ा क्यों होता है? यह राज नहीं जानते होंगे 99% लोग
Spacebar: चाहे आप लैपटॉप पर टाइप कर रहे हों, डेस्कटॉप पर या फिर मोबाइल और टैबलेट पर—एक चीज़ हमेशा समान रहती है और वो है स्पेसबार का आकार.
चाहे आप लैपटॉप पर टाइप कर रहे हों, डेस्कटॉप पर या फिर मोबाइल और टैबलेट पर—एक चीज़ हमेशा समान रहती है और वो है स्पेसबार का आकार. कीबोर्ड पर सबसे बड़ी चाबी यही होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा क्यों? इसका डिज़ाइन यूं ही नहीं बनाया गया, बल्कि यह आराम, गति और उपयोग में आसानी को ध्यान में रखकर तय किया गया है. चाहे आप अंग्रेज़ी, हिंदी या किसी भी क्षेत्रीय भाषा में टाइप करें, बड़ा स्पेसबार आपकी टाइपिंग को तेज़ और सहज बनाता है.
1/5

स्पेसबार वह बटन है जिसे सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. हर शब्द के बाद अगला शब्द अलग करने के लिए यही दबाया जाता है. आंकड़ों के मुताबिक, स्पेसबार को अन्य सभी बटनों से कहीं अधिक बार प्रेस किया जाता है. इसी वजह से इसे बड़ा रखा गया है ताकि टाइपिंग आसान और सुविधाजनक हो.
2/5

चौड़ा स्पेसबार हमेशा आपके अंगूठे की पहुँच में रहता है चाहे आप एक हाथ से टाइप करें या दोनों हाथों से. इसका बड़ा आकार यह सुनिश्चित करता है कि बटन दबाने में गलती की संभावना कम हो और टाइपिंग की गति बनी रहे.
Published at : 05 Sep 2025 07:36 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























