एक्सप्लोरर
कब लॉन्च होगा GTA 6? कंपनी ने कर दिया खुलासा, इतनी हो सकती है कीमत, जानिए हर डिटेल
GTA 6 को सितंबर 2025 में PlayStation 5 और Xbox Series X|S2 के लिए लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, PC गेमर्स को 2026 तक इंतजार करना पड़ सकता है.
इस बार गेम की कहानी Vice City में सेट होगी, जो काल्पनिक राज्य Leonida का हिस्सा होगी.
1/5

लीक्स के मुताबिक, GTA 6 में ओपन-वर्ल्ड रियलिज्म को एक नए स्तर पर ले जाया जाएगा. इस बार गेम में दो मुख्य किरदार होंगे- Jason और Lucia, जो मशहूर अपराधी जोड़ी Bonnie और Clyde से प्रेरित होगी.
2/5

इस गेम में गेम में स्मार्ट AI, ज्यादा रियलिस्टिक फिजिक्स और अपग्रेडेड ग्राफिक्स जोड़े गए हैं.
3/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक, GTA 6 की कीमत इसके पिछले वर्जनों की तुलना में ज्यादा हो सकती है. इसमें स्टैंडर्ड एडिशन करीब ₹5,999 को होगा, स्पेशल एडिशन करीब ₹7,299 का होगा और ग्लोबल मार्केट में $100 (करीब ₹9,000) को हो सकता है.
4/5

फैंस अब GTA 6 के दूसरे ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.
5/5

इस गेम में ढेरों मिशन, साइड एक्टिविटीज और एक्सप्लोरेशन के कई ऑप्शन होंगे.
Published at : 08 Mar 2025 11:05 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी























