एक्सप्लोरर
Google Gemini यूजर्स अलर्ट! इस चाल से हैकर्स उड़ा रहे हैं आपकी पर्सनल जानकारी
Google Gemini: यदि आप Google के AI असिस्टेंट Gemini का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क रहने की जरूरत है.
यदि आप Google के AI असिस्टेंट Gemini का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क रहने की जरूरत है. हाल ही में Gemini को लेकर एक अहम सुरक्षा चेतावनी सामने आई है जिसने यूजर्स की प्राइवेसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. Google ने Gemini में Calendar तक पहुंच जैसे फीचर्स जोड़े थे ताकि यूजर्स को मीटिंग्स और शेड्यूल मैनेज करने में आसानी हो सके, लेकिन अब यही सुविधा हैकर्स के लिए नया रास्ता बनती नजर आ रही है.
1/5

Gemini को Calendar एक्सेस मिलने के बाद यह यूजर्स को उनके अपॉइंटमेंट, फ्री स्लॉट और आने वाले इवेंट्स की जानकारी दे सकता है. पहली नजर में यह फीचर बेहद उपयोगी लगता है क्योंकि इससे बार-बार कैलेंडर खोलने की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि, सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि जब AI को इतनी गहरी पहुंच दी जाती है तो जोखिम भी बढ़ जाते हैं. भाषा और संदर्भ को समझने की Gemini की क्षमता का गलत फायदा उठाया जा सकता है.
2/5

साइबर सिक्योरिटी फर्म Miggo Security के शोधकर्ताओं ने बताया कि हैकर्स एक खास तरीके का इस्तेमाल कर रहे थे जिसे Indirect Prompt Injection कहा जाता है. इस तकनीक में यूजर को एक सामान्य सा Google Calendar इनवाइट भेजा जाता है. देखने में यह बिल्कुल सामान्य लगता है लेकिन उसके डिस्क्रिप्शन में ऐसे छुपे निर्देश लिखे होते हैं जिन्हें इंसान नहीं, बल्कि AI समझ पाता है. ये निर्देश कोड जैसे नहीं होते, बल्कि साधारण भाषा में होते हैं, जिससे Gemini आसानी से भ्रमित हो जाता है.
Published at : 23 Jan 2026 01:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
आईपीएल 2026
बॉलीवुड



























