एक्सप्लोरर
iPhone यूज़र्स के लिए खुशखबरी! अब फोटो से ट्रैक होगी लोकेशन, Google Maps में जुड़ा नया कमाल का फीचर
iPhone यूज़र्स के लिए Google Maps और भी स्मार्ट बन चुका है. अब एक ऐसा फीचर लॉन्च हुआ है जो आपकी गैलरी में मौजूद स्क्रीनशॉट्स को स्कैन करके उनमें छुपी लोकेशन और एड्रेस की जानकारी को पहचान सकता है.
iPhone यूज़र्स के लिए Google Maps और भी स्मार्ट बन चुका है. अब एक ऐसा फीचर लॉन्च हुआ है जो आपकी गैलरी में मौजूद स्क्रीनशॉट्स को स्कैन करके उनमें छुपी लोकेशन और एड्रेस की जानकारी को पहचान सकता है. इसका मतलब है कि अब आपको किसी जगह का नाम या पता याद रखने की झंझट नहीं होगी, एक क्लिक में सारी जानकारी आपके सामने होगी.
1/6

सोचिए आप इंस्टाग्राम या फेसबुक पर स्क्रॉल कर रहे हैं और कोई बढ़िया कैफे या टूरिस्ट स्पॉट दिखता है. आप स्क्रीनशॉट लेते हैं लेकिन बाद में भूल जाते हैं कि वह जगह कौन-सी थी. अब ऐसा नहीं होगा. Google का यह नया फीचर, जो Gemini AI तकनीक पर आधारित है, आपके स्क्रीनशॉट को ऑटोमैटिकली स्कैन करके लोकेशन को पहचान लेता है और उसे Google Maps में सेव करने का विकल्प देता है.
2/6

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं – चाहे वह कैफे हो, रेस्टोरेंट या कोई घूमने की जगह.
Published at : 18 May 2025 02:09 PM (IST)
और देखें

























