एक्सप्लोरर
फेस्टिव सेल में सस्ते के चक्कर में मत फंसना! एक गलती और जेब हो जाएगी खाली
Online Shopping: फेस्टिव सीजन आते ही बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त ऑफर्स और डिस्काउंट की बाढ़ आ जाती है.
फेस्टिव सीजन आते ही बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त ऑफर्स और डिस्काउंट की बाढ़ आ जाती है. लोग शॉपिंग करने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं लेकिन यही उत्साह कई बार बड़ी गलती साबित हो सकता है. क्योंकि इस दौरान साइबर ठग सक्रिय हो जाते हैं और नकली वेबसाइट्स, फर्जी लिंक और लुभावने डिस्काउंट के जरिए ग्राहकों को ठगने में जुट जाते हैं.
1/5

अक्सर लोग जल्दबाजी में बिना जांचे-परखे किसी भी साइट से खरीदारी कर बैठते हैं और भारी नुकसान झेलते हैं. असली वेबसाइट्स जैसी दिखने वाली फेक साइट्स लोगों से पैसे ऐंठने का सबसे आसान तरीका बन चुकी हैं. ऐसे में खरीदारी करने से पहले यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि आप सही वेबसाइट या आधिकारिक ऐप पर ही शॉपिंग कर रहे हैं.
2/5

कई बार स्कैमर्स बेहद आकर्षक ऑफर्स दिखाकर ग्राहकों को फंसाते हैं. जैसे महंगे स्मार्टफोन या गैजेट्स को बेहद कम कीमत पर बेचने का लालच देते हैं. जबकि असलियत में ऐसे प्रोडक्ट या तो नकली होते हैं या फिर डिलीवर ही नहीं किए जाते. इसलिए हमेशा डील्स पर भरोसा करने से पहले उनके सोर्स की जांच करें और सिर्फ भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स से ही खरीदारी करें.
Published at : 13 Sep 2025 02:55 PM (IST)
और देखें
























