एक्सप्लोरर
क्या आपके घर में भी Wifi के पास हैं ये चीजें तो तुरंत हटा लीजिए, 99 % लोगों को नहीं मालूम वरना क्या होगा, जानिए
Wifi Tips: घर में वाई-फाई का इस्तेमाल तो हर कोई करता है लेकिन कई बार यह शिकायत रहती है कि राउटर लगा होने के बावजूद इंटरनेट की स्पीड ठीक से नहीं मिलती.
घर में वाई-फाई का इस्तेमाल तो हर कोई करता है लेकिन कई बार यह शिकायत रहती है कि राउटर लगा होने के बावजूद इंटरनेट की स्पीड ठीक से नहीं मिलती. वीडियो देखने में रुकावट आती है पेज खुलने में समय लगता है और कभी-कभी तो नेटवर्क बार-बार डिस्कनेक्ट भी हो जाता है. वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों के लिए यह समस्या और भी बड़ी साबित होती है. दरअसल, इंटरनेट की धीमी गति का कारण हमेशा कंपनी की सर्विस नहीं होती, बल्कि कई बार घर के अंदर राउटर की गलत प्लेसमेंट और उसके आसपास रखी वस्तुएं भी इसकी वजह बनती हैं.
1/5

वाई-फाई सिग्नल रेडियो वेव्स पर काम करते हैं और ये वेव्स बाधा मिलने पर कमजोर हो जाती हैं. अगर राउटर के पास बड़े शीशे लगे हों तो सिग्नल रिफ्लेक्ट होकर दिशा बदल सकते हैं जिससे नेटवर्क कवरेज घट जाती है. इसी तरह धातु की वस्तुएं भी वाई-फाई को प्रभावित करती हैं क्योंकि मेटल बिजली का अच्छा कंडक्टर होते हुए भी रेडियो वेव्स को रोक देता है. यही कारण है कि राउटर को कभी भी शीशे या लोहे-स्टील की चीजों के पास नहीं रखना चाहिए.
2/5

ब्लूटूथ डिवाइस भी वाई-फाई के सिग्नल पर असर डालते हैं. इसकी वजह है कि दोनों ही 2.4 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर काम करते हैं. अगर राउटर के पास स्पीकर, माउस, कीबोर्ड या कोई अन्य ब्लूटूथ गैजेट रखा हो तो इंटरफेरेंस बढ़ जाता है और इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में इन डिवाइसों को राउटर से थोड़ी दूरी पर रखना बेहतर होता है.
Published at : 10 Sep 2025 12:20 PM (IST)
और देखें

























