एक्सप्लोरर
Delhi Metro का आ गया ट्रैवल ऐप, पैसेंजर्स के लिए एंट्री-एग्जिट हुआ आसान, ऐसे होता है इस्तेमाल
दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स की परेशानी को कम करने के लिए डीएमआरसी ने एक DMRC TRAVEL App लॉन्च किया है. परेशानी मुक्त एंट्री और एग्जिट की सुविधा से लैस ऐप से मोबाइल क्यूआर टिकट बनाया जा सकेगा.
इस ऐप के आने से काउंटर या वेंडिंग मशीनों से टिकट खरीदने की जरूरत ही खत्म हो जाएगी.
1/6

ऐप से टिकट कैसे खरीदें: इस मोबाइल ऐप से पैसेंजर अपने स्मार्टफोन से टिकट खरीद सकेंगे. इसके लिए मोबाइल फोन में 'DMRC TRAVEL' ऐप होना जरूरी है. इस ऐप के आने से काउंटर या वेंडिंग मशीनों से टिकट खरीदने की जरूरत ही खत्म हो जाएगी. इससे कतार में लगने वाला कीमती समय भी बचेगा.
2/6

ऐप में पेमेंट ऑप्शन: DMRC ट्रैवल ऐप भुगतान विकल्पों जैसे UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और वॉलेट को सपोर्ट करता है. पैसेंजर पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन का चयन कर सकते हैं और ऐप के भीतर ही लेनदेन को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
3/6

ऐप प्लेस्टोर पर कब होगा उपलब्ध: दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, पैसेंजर जल्द ही DMRC TRAVEL App डाउनलोड कर सकेंगे. ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. इससे यूजर्स की एक विस्तृत श्रृंखला को मोबाइल क्यूआर टिकटिंग की सुविधा का अनुभव करने की अनुमति मिलेगी.
4/6

क्या हैं ऐप की विशेषताएं: डीएमआरसकी ट्रैवल ऐप में बहुत सारी सुविधाएं और लाभ हैं. ऐप में ट्रैवल प्लानर, किराया कैलकुलेटर, स्टेशन की जानकारी और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी यात्री केंद्रित सुविधाएं हैं. यह इंटरचेंज स्टेशनों सहित मूल से गंतव्य तक मार्ग की जानकारी भी दिखाता है. यात्री लेनदेन इतिहास भी देख सकता है, उसी मूल-गंतव्य और वापसी यात्रा के लिए टिकट दोबारा बुक कर सकता है.
5/6

डीएमआरसी ने पहले ही अपने 60% से अधिक एएफसी गेटों को क्यूआर कोड स्कैनर के साथ अपग्रेड कर लिया है और शेष को भी अगले 1-2 महीनों में कवर करने का लक्ष्य है.
6/6

डीएमआरसी ट्रैवल ऐप से टिकट कैसे खरीदें: स्टेप 1: अपने डिवाइस के आधिकारिक ऐप स्टोर में "DMRC TRAVEL App" खोजें और ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करें. स्टेप 2: ऐप खोलें और अगर जरूरी हो तो एक अकाउंट बनाएं या जीमेल या फेसबुक क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करने के विकल्प का उपयोग करें. स्टेप 3: ऐप में लॉग इन करें और "book ticket" मेनू चुनें स्टेप-4: सोर्स और गंतव्य स्टेशन दर्ज करें और "book ticket" पर क्लिक करें. यह कीमत दिखाएगा, स्टॉप की संख्या और यात्रा में लगने वाला समय दिखाएगा. इनमें सलेक्ट किए गए स्टेशन और गंतव्य स्टेशन के लिए रुकने और यात्रा का समय आपके सामने होगा. स्टेप 5: टिकटों की संख्या चुनें और बुकिंग के लिए आगे बढ़ें स्टेप 6: स्रोत और गंतव्य स्टेशन, टिकटों की संख्या और कुल राशि सहित खरीद विवरण की पुष्टि करें स्टेप 7: भुगतान को अपनी पसंदीदा भुगतान विधि बनाएं, जिसमें डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई शामिल हो सकते हैं. सफल भुगतान के बाद, ऐप एक मोबाइल क्यूआर टिकट तैयार करेगा. अपनी यात्रा के दौरान प्रवेश और निकास के लिए इस क्यूआर टिकट को एएफसी (स्वचालित किराया संग्रह) गेट पर प्रस्तुत करें.
Published at : 01 Jul 2023 03:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























