एक्सप्लोरर
चीन का बड़ा कारनामा, बनाई ऐसी मशीन जो पढ़ सकती है दिमाग, अमेरिका-जापान भी हैरान!
टेक्नोलॉजी की दुनिया में चीन तेजी से आगे बढ़ रहा है. तकनीक के मामले में चीन, जापान और अमेरीका जैसे देशों को टक्कर देता है. इसकी बीच इस देश ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

दरअसल, चीनी स्टार्टअप न्यूरोएक्सेस ने गुरुवार को दो महत्वपूर्ण सफल परीक्षण की सूचना दी है. इसके फ्लेक्सिबल मस्तिष्क-कंप्यूटर इंटरफ़ेस (BCI) डिवाइस ने रियल टाइम में मस्तिष्क की चोट वाले एक मरीज के दिमाग में जो सोच विचार चल रही थी उसे डिकोड किया. साथ ही दूसरे शख्स के साथ ट्रायल में रियल टाइम में चीनी भाषण को डिकोड किया.
1/4

सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मरीजों ने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर के सॉफ्टवेयर को कंट्रोल करने, किसी भी सामान को उठाने, भाषण के माध्यम से डिजिटल अवतार ऑपरेट करने और AI मॉडल के साथ बातचीत करने के लिए BCI तकनीक की मदद ली.
2/4

न्यूरोएक्सेस के अनुसार, टीम ने रोगी के मस्तिष्क के संकेतों के उच्च-गामा बैंड से इलेक्ट्रोकॉर्टिकोग्राम (ECoG) विशेषताओं को निकाला और वास्तविक समय में डिकोड करने के लिए एक न्यूरल नेटवर्क मॉडल को प्रशिक्षित किया.
3/4

इससे 0 मिलीसेकंड से कम समय में सिस्टम लेट प्राप्त हुआ और सर्जरी के कुछ ही मिनटों के भीतर ब्रेन कार्य क्षेत्रों को सटीकता से पहचानने लगा.
4/4

बता दें कि चीन की स्टार्टअप न्यूरोएक्सेस ने एक ऐसी मशीन का सफल परीक्षण कर लिया है जो दिमाग को पढ़ सकती है.
Published at : 03 Jan 2025 03:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बिहार
विश्व
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion