एक्सप्लोरर
ऑनलाइन ठगी का सबसे बड़ा केस! MBA प्रोफेशनल ने गंवा दिए 11.50 करोड़ रुपये, जानिए कैसे फंसा जाल में
Cyber Fraud:एक 46 साल के पेशेवर व्यक्ति के साथ जिसने फर्जी ऑनलाइन सट्टा वेबसाइटों के जाल में आकर 11.50 करोड़ रुपये गंवा दिए.
जल्दी अमीर बनने की चाहत कई बार इतनी भारी पड़ जाती है कि लोग अपनी पूरी जिंदगी की कमाई एक झटके में गंवा बैठते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक 46 साल के पेशेवर व्यक्ति के साथ जिसने फर्जी ऑनलाइन सट्टा वेबसाइटों के जाल में आकर 11.50 करोड़ रुपये गंवा दिए. यह मामला अब तक 1930 साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन पर दर्ज सबसे बड़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी के रूप में सामने आया है.
1/5

यह पीड़ित कोई आम आदमी नहीं, बल्कि MBA पास और सालाना एक करोड़ रुपये कमाने वाला कॉर्पोरेट प्रोफेशनल है. वह एक प्रतिष्ठित कंपनी में ऊँचे पद पर कार्यरत था. इसके बावजूद, एक ऑनलाइन विज्ञापन ने उसकी जिंदगी बदल दी. एक दिन उसके मोबाइल पर एक "रॉलेट कसीनो" का विज्ञापन आया जिस पर क्लिक करते ही वह एक फर्जी बैटिंग वेबसाइट पर पहुंच गया.
2/5

शुरुआत में वेबसाइट ने उसे थोड़ा मुनाफा दिखाया. धीरे-धीरे विश्वास बढ़ा और उसने करोड़ों रुपये इन्वेस्ट करने शुरू कर दिए. पुलिस के मुताबिक, उसने करीब 17 करोड़ रुपये वेबसाइट पर डाले और अंत में 11.50 करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाया. तीन महीनों तक यह साइबर ठगी चुपचाप चलती रही, और पैसे अलग-अलग 100 से ज़्यादा बैंक खातों में ट्रांसफर होते रहे.
3/5

जब उसे शक हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है तब जाकर उसने भारत सरकार की साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई. गृह मंत्रालय के साइबर जागरूकता अभियान 'Cyber Dost' के एक्स हैंडल पर इस मामले की पुष्टि भी की गई है.
4/5

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह 1930 हेल्पलाइन पर अब तक दर्ज हुआ सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड केस है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ठग इतने लंबे समय तक पैसे निकालते रहे और कोई ट्रैकिंग नहीं हुई. यह भी साफ नहीं है कि पुलिस ने कितनी रकम रिकवर कर ली है.
5/5

यह मामला बताता है कि चाहे आप कितने भी पढ़े-लिखे हों या कितनी भी अच्छी नौकरी में हों, ऑनलाइन लालच से सावधान रहना बेहद जरूरी है. कभी भी अनजान लिंक, ऐप या वेबसाइट पर पैसे लगाने से पहले सोचें, जांचें और सुरक्षित रहें.
Published at : 02 Jun 2025 04:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























