एक्सप्लोरर
Top Tabs under 30000: तीस हजार रुपये से कम में सबसे अच्छे टैबलेट की लिस्ट, देखें खूबसूरत पिक्चर्स
Top Tablets under 30000: अगर आप 30,000 रुपये तक में एक अच्छा टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो आइए हम आपको कुछ अच्छे विकल्प बताते हैं. इसमें एप्पल और सैमसंग के टैबलेट भी शामिल हैं.
Best Tablets under 30K in India
1/5

इस लिस्ट में पहला नाम एप्पल कंपनी का है. अगर आप आईओएस डिवाइस यूज़ करते हैं, या 30,000 रुपये से कम में एप्पल का टैबलेट लेना चाहते हैं, तो Apple iPad 9th Gen आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें यूज़र्स को 10.2 इंच की स्क्रीन, A13 Bionic चिप, 12MP फ्रंट कैमरा समेत कई खास स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. यह टैब iPadOS 15 पर रन करता है, जो एप्पल पेंसिल (फर्स्ट जेनरेशन की) के सपोर्ट के साथ आता है. इस टैबलेट की कीमत 25,999 रुपये है.
2/5

इस लिस्ट में दूसरे टैबलेट लेनोवो कंपनी का है. इस टैबलेट का पूरा नाम Lenovo Tab P12 है. इस टैबलेट में 12.7 इंच की LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 3K रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 8MP बैक कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा और 10,200mAh की बैटरी दी गई है.
Published at : 04 Mar 2024 06:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























