एक्सप्लोरर
10,000 रुपये के अन्दर बेस्ट स्मार्ट वॉच के ये मॉडल बन सकते हैं पसंद, कीमत संग जान लीजिए खूबियां
वियरेबल डिवाइस का क्रेज खासकर युवाओं में काफी है. स्मार्ट वॉच (smart watch) इनमें से सबसे ऊपर है. अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो आप कुछ चुनिंदा स्मार्ट वॉच पर विचार कर सकते हैं.
सैमसंग ब्रांड में भी इस बजट में स्मार्ट वॉच उपलब्ध है.
1/5

Samsung Galaxy Watch 4: सैमसंग ब्रांड में भी इस बजट में स्मार्ट वॉच उपलब्ध है. सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर Galaxy Watch4 Bluetooth (44mm) की कीमत 9999 रुपये है. इस वॉच में 1.4 इंच डिस्प्ले, Bluetooth v5.0 वर्जन, 1.18GHz प्रोसेसर मौजूद है.
2/5

Titan Talk S : टाइटन टॉक एस स्मार्टवॉच में 1.78 इंच डिस्प्ले, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स सहित कई यूनिक फीचर मौजूद हैं. फ्लिपकार्ट पर इसकी (Titan Talk S) कीमत फिलहाल 8,995 रुपये है.
Published at : 17 Jul 2023 04:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























