एक्सप्लोरर
Apple ऐप स्टोर पर कुल कितने हैं ऐप्लिकेशन? भारत में बैन हुए 14 ऐप्स
Apple App Store: पिछले साल एपल ने ऐप स्टोर से कुल 1,474 ऐप्स को डिलीट किया जिसमें से 14 ऐप्स के खिलाफ भारत सरकार से नोटिस दिया था.

पिछले साल भारत में एपल ने 14 ऐप्स को बैन किया
1/5

एपल ने पिछले साल 1,474 ऐप्लिकेशन को ऐप स्टोर से डिलीट किया है. इसमें से सबसे ज्यादा 1,435 ऐप्स के खिलाफ चीनी सरकार ने नोटिस दिया था. पाकिस्तान सरकार ने 10 और रूसी सरकार ने 7 ऐप्स को एपल से हटाने के लिए कहा था.
2/5

एपल को कुल 18,412 अपील दुनियाभर की एजेंसियों से मिली थी जिसमें से सबसे ज्यादा अपील (5,484) चीन द्वारा की गई थी. भारत सरकार ने 709 अपील रेज की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के ऐप स्टोर में 1,783,232 ऐप्लिकेशन हैं.
3/5

एपल ने ऐप स्टोर पर ऐप सब्मिशन के लिए 6,101,913 ऐप्स को रिव्यु किया और 1,679,694 सब्मिशन को रिजेक्ट किया क्योकि ये ऐप स्टोर के नियमो के अनुकूल नहीं थे. रिजेक्ट करने के बाद 2,53,466 ऐप्स को कंपनी ने अप्रूव किया और 2022 में कुल 1,86,195 ऐप्स को एपल ने ऐप स्टोर से हटाया.
4/5

जिन ऐप्लिकेशन्स को कंपनी ने रिमूव किया उनमे से सबसे ज्यादा गेम कैटेगरी में (38,883), यूटिलिटी में (20,045) और बिजनेस से जुड़े (16,997) ऐप्स थे. ऐप स्टोर पर रेजिस्टर्ड डेवलपर्स की संख्या 36,974,015 है और 2022 में कंपनी ने इनमें से 4,28,487 डेवलपर अकाउंट को डिलीट किया है क्योकि ये नियमो का पालन नहीं कर रहे थे.
5/5

एपल ने 2008 में ऐप स्टोर को लॉन्च किया था. ये प्लेस्टोर के मुकाबले ज्यादा सिक्योर है और लोग ऐप स्टोर से ऐप्स को डाउनलोड करना सही समझते हैं. यानि ऐप स्टोर पर लोग ज्यादा विश्वास करते हैं.
Published at : 20 May 2023 04:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion