एक्सप्लोरर
इस देश में आज भी इस्तेमाल होता है 2G इंटरनेट! हर घंटे सरकार को देना होता है स्क्रीनशॉट, जानें पूरी जानकारी
North Korera: जब दुनिया 5G के बाद अब 6G की रफ्तार से दौड़ रही है तब भी एक देश ऐसा है जहां आज भी 2G और 3G नेटवर्क की दुनिया में लोग सिमटे हुए हैं.
जब दुनिया 5G के बाद अब 6G की रफ्तार से दौड़ रही है तब भी एक देश ऐसा है जहां आज भी 2G और 3G नेटवर्क की दुनिया में लोग सिमटे हुए हैं. हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया की एक ऐसा देश जहां इंटरनेट आम जनता के लिए नहीं बल्कि सरकार की निगरानी का एक जरिया भर है.
1/6

उत्तर कोरिया की आम जनता को आज भी वैश्विक इंटरनेट की पहुंच नहीं मिली है. वहां के नागरिक केवल सरकार द्वारा संचालित लोकल नेटवर्क ‘Kwangmyong’ (क्वांगमयोंग) का ही इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे इंट्रानेट कहा जाता है. इस इंट्रानेट पर न केवल सीमित जानकारी ही उपलब्ध होती है बल्कि यह पूरी तरह से सरकार की निगरानी में रहता है.
2/6

जो बेहद कम लोग इंटरनेट जैसी सेवा का उपयोग करते हैं उन्हें हर घंटे अपने फोन या कंप्यूटर का स्क्रीनशॉट भेजना पड़ता है. इसका उद्देश्य है यह सुनिश्चित करना कि कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ कोई सामग्री न देख रहा हो और न ही कुछ साझा कर रहा हो.
Published at : 21 Jun 2025 04:31 PM (IST)
और देखें
























